पुलिस के मुताबिक कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में अमरनाथ यात्रा पर हुए एक आतंकी हमले में छह लोगों की मौत हो गई है.
मरने वालों में पांच महिलाएं हैं. हमले में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं. इनमें कुछ पुलिसकर्मी भी हैं.
पुलिस के मुताबिक अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस के मुताबिक हमला बटेंगू में रात 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकीयों ने पुलिस के एक वाहन पर हमला किया.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकी भागने लगे और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
उस वक्त यात्रियों को लेकर जा रही एक बस हाईवे से गुजर रही थी.
पुलिस का कहना है कि बस ड्राइवर ने नियमों का उल्लंघन किया. नियम के मुताबिक शाम सात बजे के बाद यात्रा से जुड़ा कोई वाहन हाईवे से नहीं गुजरना चाहिए.
खुलासा हुआ है कि जिस बस पर ये आतंकी हमला हुआ है वो श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं थी.
हमले के करीब एक घंटे बाद से बाद कश्मीर घाटी में इंटरनेट की सभी तरह की सुविधा बंद कर दी गई.
प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
India will never get bogged down by such cowardly attacks & the evil designs of hate.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2017
Very sad news. The attack cannot be condemned strongly enough. My sympathies to the families & prayers for the injured.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 10, 2017
जिन श्रद्धालुओं की इस घटना में मृत्यु हुई है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने को शक्ति दे।
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) July 10, 2017