13 जुलाई 2017। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार की गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इसमें सरकारी विभागों में तबादले पर रोक की मियाद 16 जुलाई तक आगे बढ़ाने और 20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में 2017-18 का पहला अनुपूरक बजट पेश करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने तबादलों की मियाद बढ़ाकर 16 जुलाई तक कर दी है। इसके साथ ही कैबिनेट ने 2017-18 के पहले अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। पहला अनुपूरक बजट 6 हजार करोड़ से ज्यादा का होने का अनुमान है और इसे 20 जून को विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कैबिनेट ने भोपाल सेंट्रल जेल से 8 सिमी आतंकियों के भागने के मामले की जांच कर रहे आयोग का कार्यकाल तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट ने सरकारी उपक्रमों के लिए आपसी सहमति से जमीन खरीदने की नीति में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही गौण खनिज उत्खनन के लिए नियमों को और सख्त करते हुए फैसला लिया गया है। इसके तहत अगर कोई भी वाहन गौण खनिज का अवैध उत्खनन करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ राजसात की कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि इस फैसले में किसानों को घरेलू या सरकारी उपक्रमों के उपयोग के लिए उत्खनन पर छूट दी गई है। कैबिनेट ने चुटका परमाणु परियोजना के लिए मंडला और सिवनी में सरकारी जमीन दिए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। कैबिनेट ने सरकारी स्कूल भवनों में सुधार के लिए 9 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि मंजूर की है। आने वाले तीन सालों में इस पर 43 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा निशक्त छात्रों के लिए छात्रावास बनाए जाने की योजना को और पचमढ़ी अभ्यारण्य से 11 गांवों को अलग करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई।
मंत्रि-परिषद ने चुटका परमाणु विद्युत परियोजना के लिए न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को मंडला और सिवनी जिले की शासकीय भूमि वर्तमान में प्रचलित कलेक्टर गाइड लाइन वर्ष 2017-18 के आधार पर प्रीमियम राशि और 7.5 प्रतिशत वार्षिक भू-भाटक लेकर आवंटन की मंजूरी दी।
कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर, 16 जुलाई तक होंगे तबादले
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 17953
Related News
Latest News
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर
- छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- भारतीय तकनीकी और जर्मन विशेषज्ञता का समागम: औद्योगिक विकास की नई क्रांति - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- "अबराज उमर": मक्का के दिल में बसा शांति और आध्यात्मिकता का एक मिश्रण
- ‘अज्ञानी, अहंकारी’ अमेरिकियों ने ट्रंप को चुना - हॉलीवुड स्टार