3 अप्रैल 2019। राज्य सरकार ने भोपाल गैस कांड की जनक यूनियन कार्बाइड परिसर में बनी प्राचीन बारादरी छत्री को मप्र प्राचीन स्मारक, पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964 के तहत राज्य संरक्षित स्मारक घोषित कर दिया है। अब इस बारादरी छत्री के सौ मीटर व्यास में किसी भी प्रकार का निर्माण, खनन आदि प्रतिबंधित रहेगा और इस सौ मीटर के बाहर दो सौ मीटर व्यास में निर्माण, खनन आदि विनियमित होगा यानि राज्य पुरातत्व विभाग की अनुमति के बाद ही निर्माण, खनन आदि हो सकेगा।
ज्ञातव्य है कि राजधानी भोपाल के बैरसिया रोड पर काली परेड क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री बनी हुई है। वर्ष 1984 में इस फैक्ट्री से विश्व की सबसे भयंकर गैस त्रासदी यहीं से एमआईसी गैस रिसने से हुई थी जिसमें दस हजार से ज्यादा लोग मारे गये थे और लाखों व्यक्ति जहरीली गैस से बुरी तरह प्रभावित हुये थे। इस फैक्ट्री परिसर में ही भोपाल रियासतकाल में सिकन्दर जहां बेगम द्वारा बनाई बारादरी छत्री है। वर्तमान में यूनियन कार्बाइड की यह फैक्ट्री सीबीआई और न्यायालय द्वारा सीज है। इस फैक्ट्री परिसर में बनी उक्त प्राचीन छत्री के राज्य संरक्षित घोषित होने से अब इसका रखरखाव राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। इस तक जाने के लिये मार्ग भी बनाया जायेगा तथा आम पर्यटक यहां आ-जा सकेंगे। यह बारादरी छत्री राजस्व रिकार्ड में भोपाल जिले की हुजूर तहसील के ग्राम धरमपुरी के राजस्व खण्ड क्रमांक 15 में है तथा यह 0.02 हैक्टेयर में है। इसका स्वामित्व निजी यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के पास है। इस फैक्ट्री में अभी भी हजारो टन मिक गैस भूमिगत टैंकों में संग्रहित है।
व्यू पाईंट भी संरक्षित घोषित :
राज्य सरकार ने भोपाल की हुजूर तहसील के ग्राम धरमपुरी में ही राजस्व खण्ड क्रमांक 14/1 में स्थित व्यू पाईंट को भी राज्य संरक्षित घोषित कर दिया है। यह व्यू पाईंट वीआईपी रोड पर बड़ी झील किनारे स्थित है। यह व्यू पाईंट 5.051 हैक्टेयर में है तथा राजस्व रिकार्ड में यह शासकीय बड़ा झाड़ का जंगल है।
भोपाल की बारादरी छत्री और व्यू पाईंट दोनों इसलिये प्राचीन स्मारक घोषित किये गये हैं ताकि इन पुरातत्वीय स्थलों को विनष्ट किये जाने, क्षतिग्रस्त किये जाने, परिवर्तित किये जाने, विरुपित किये जाने, हटाये जाने, तितर-बितर किये जाने से रोका जा सके।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि भोपाल की यूनियन कार्बाइड परिसर स्थित बारादरी छत्री और बड़ी झील किनारे स्थित व्यू पाईंट को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है। अब इनके संरक्षण हेतु डीपीआर तैयार की जायेगी और बजट स्वीकृत किया जायेगा। हमारा यनियन कार्बाइड फैक्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है।
(डॉ. नवीन जोशी)
यूनियन कार्बाइड परिसर में बनी बारादरी छत्री संरक्षित घोषित
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1441
Related News
Latest News
- भारत ने बांग्लादेश में हिंदू साधु की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए
- निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश पुलिस में डिजिटल क्रांति: 25,000 टैबलेट्स से जांच होगी हाईटेक
- मध्यप्रदेश: औद्योगिक निवेश के नए युग की ओर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यूके रोड शो
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम