नये सिरे से जनकल्याण पोर्टल पर पंजीयन होगा और नया कार्ड बनेगा
17 जून 2019। प्रदेश के असंगठित श्रमिकों के लिये पिछली शिवराज सरकार द्वारा बनाई संबल योजना अब वर्तमान कमलनाथ सरकार में नया सवेरा योजना कहलायेगी। इसके लिये जनकल्याण पोर्टल पर नये सिरे से पंजीयन होगा और नया परिचय-पत्र बनेगा तथा इस योजना के तहत उन्हें लाभ मिलेगा। इस संबंध में श्रमायुक्त ने नये दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
जनकल्याण पोर्टल पर अब नये सिरे से इसके पात्र हितग्राहियारें का पंजीयन होगा जिसमें उनका आधार नंबर लिया जायेगा व मोबाईल नंबर भी दर्ज किया जायेगा। आधार सत्यापन के बाद नवीन पंजीयन प्रमाण-पत्र जनकल्याण पोर्टल से उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलेगा। प्रदेश में कार्यरत लोक सेवा केंद्र तथा एमपी आनलाईन इस नवीन पंजीयन के लिये अधिकृत किये गये हैं।
नया सवेरा कार्ड प्राप्त करने के लिये श्रमिक को पुराना कार्ड नंबर, आधार नंबर व मोबाईल नंबर देना होगा। श्रमिकों के नाम एवं आधार नंबर का बायो-मीट्रिक/ओटीपी का उपयोग कर ई-केवायसी से प्राप्त जानकारी के सत्यापन के उपरान्त नवीन लेमीनेटेड कार्ड पोर्टल से जनरेट कर नि:शुल्क प्रदाय किया जायेगा। इसके लिये कुछ शुल्क लगेगा जिसका निर्धारण राज्य का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग करेगा। इस नवीन योजना का क्रियान्वयन 15 सितम्बर तक पूर्ण किया जायेगा।
- डॉ. नवीन जोशी
किसान कर्ज वितरण में गड़बड़ी करने पर बैंक मैनेजर निलम्बित
17 जून 2019। कृषकों को ऋण वितरण, कृषि आदान आपूर्ति इत्यादि में लापरवाही बरतने एवं कृषकों को समयावधि में शासन निर्देशानुसार ऋण वितरण न करने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक देवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैंक की पिपल्यासडक़ ब्रान्च के मैनेजर पारसमल भंडारी को निलम्बित कर दिया है। इस ब्रांच मैनेजर के बारे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों ने भी शिकायत की थी। निलम्बनकाल में श्री भण्डारी का मुख्यालय सतवास निर्धारित किया गया है।
शिवराज की संबल योजना अब कमलनाथ की "नया सवेरा" योजना कहलायेगी
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2329
Related News
Latest News
- निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश पुलिस में डिजिटल क्रांति: 25,000 टैबलेट्स से जांच होगी हाईटेक
- मध्यप्रदेश: औद्योगिक निवेश के नए युग की ओर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यूके रोड शो
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया