आंतरिक लेखा प्रकोष्ठ में इस सेवा के 268 पद स्वीकृत हुये
9 जुलाई 2019। राज्य सरकार ने वित्त विभाग के अंतर्गत लेखा सेवा के 1087 पद कर दिये हैं। इनमें से 268 पद नवगठित संचालनालय आंतरिक लेखा प्रकोष्ठ में रहेंगे। इस संबंध में 54 साल पहले बने मप्र अधीनस्थ लेखा सेवा भर्ती तथा सेवा की शर्तें नियम 1965 में संशोधन कर दिया गया है। लेखा सेवा के ये सभी पद तृतीय श्रेणी अलिपिक वर्गीय रहेंगे।
नये संशोधन के अनुसार, अब लेखा सेवा के अंतर्गत सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी के 348, सहायक कोषालय अधिकारी के 123, उप कोषालय अधिकारी के 30, व्याख्याता लेखा प्रशिक्षण विद्यालय के 15, सहायक पेंशन अधिकारी के 155, परियोजना लेखाधिकारी के 56, कनिष्ठ लेखाधिकारी के 171, प्रतिनियुक्ति आरक्षित के 135, प्रशिक्षण आरक्षित के 27 तथा अवकाश रक्षित के 27 पद इस प्रकार कुल 1087 पद होंगे।
सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी के 348 कुल पदों में से आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल के कार्यालय में 19, संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर एवं इंदौर में 10-10 पद, संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा उज्जैन, सागर, एवं रीवा में 7-7 पद तथा संचालनालय आंतरिक लेखा परीक्षण प्रकोष्ठ में 268 पद होंगे।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि लेखा सेवा के पदों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। अभी इस सेवा के छह सौ पद रिक्त हैं जिन्हें अब भरा जायेगा। राज्य सरकार ने इंटरनल आडिट के लिये भी दल गठित करने का निर्णय लिया है जिसमें राज्य प्रशासनिक सेवा एवं राज्य वित्त सेवा के अधिकारियों के अलावा लेखा सेवा के 268 अधिकारी भी होंगे।
प्रदेश में लेखा सेवा के 1087 पद हुये
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2273
Related News
Latest News
- निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर्स में उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश पुलिस में डिजिटल क्रांति: 25,000 टैबलेट्स से जांच होगी हाईटेक
- मध्यप्रदेश: औद्योगिक निवेश के नए युग की ओर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यूके रोड शो
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया