21 जनवरी 2023। राज्य सरकार महाकाल लोक वाले उज्जैन में हवाई सेवाओं के विस्तार पर 187 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये व्यय करेगी।
विमानन विभाग के मुताबिक, उज्जैन की दताना हवाई पट्टी के नवीनीकरण, बीटी रोड, भू-अर्जन, बाउण्ड्री वाल निर्माण के लिये 71 करोड़ 34 लाख 30 हजार रुपयों का एस्टीमेट बनाया गया है जिस पर कार्यवाही परीक्षणाधीन है। इसी प्रकार उज्जैन की हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रुप में विकसित करने हेतु भूमि का अधिग्रहण, हवाई पट्टी की लंबाई, चौड़ाई बढ़ाने एवं बाउण्ड्री वाल का निर्माण हेतु 114 करोड़ 47 लाख 4 हजार रुपयों का एस्टीमेट प्राप्त हुआ है तथा इस पर भी कार्यवाही परीक्षणाधीन है। उज्जैन के वाकणकर पुल के पास स्थाई हेलीपेड निर्माण के लिये 1 करोड़ 70 लाख 57 हजार रुपयों का एस्टीमेट आया है तथा इस पर भी कार्यवाही परीक्षणाधीन है। उज्जैन के डीआरपी लाईन स्थित हेलीपेड के पास लाउंज के निर्माण के लिये 18 लाख 86 हजार रुपयों का एस्टीमेट प्राप्त हुआ है तथा इस पर कार्यवाही परीक्षणाधीन है।
अन्य जिलों में हवाई पट्टियों की स्थिति :
रतलाम जिले की बंजली हवाई पट्टी के नवीनीकरण हेतु 1 करोड़ 27 लाख 2 हजार रुपये स्वीकृत किये गये थे जिसमें से 97 लाख 71 हजार रुपये व्यय कर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नीमच जिले की हवाई पट्टी के नवीनीकरण एवं बाउण्ड्रीवाल के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। खरगौन जिले के सिनखेड़ा हवाई पट्टी के नवीनीकरण हेतु 85 लाख 29 हजार रुपये मंजूर किये गये थे जिसमें से 74 लाख 30 हजार रुपये व्यय किये जा चुके हैं। सतना जिले की हवाई पट्टी के बीटी नवीनीकरण एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 9 करोड़ 96 लाख 91 हजार रुपये स्वीकृत किये गये थे जिसमें से 7 करोड़ 37 लाख 30 हजार रुपये व्यय किये जा चुके हैं और नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सीधी जिले के अमरवाह हवाई पट्टी के बीटी नवीनीकरण एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 5 करोड़ 31 लाख 22 हजार रुपये मंजूर किये गये थे तथा यह कार्य प्रगतिरत है। उमरिया जिले की सिंगलटोला हवाई पट्टी के बीटी नवीनीकरण हेतु 1 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपये मंजूर किये गये थे जिसमें से 1 करोड़ 60 लाख 96 हजार रुपये व्यय कर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। छिन्दवाड़ा जिले की इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के बीटी नवीनीकरण के अंतर्गत 1 करोड़ 87 लाख 35 हजार रुपये स्वीकृत किये गये तथा 1 करोड़ 80 लाख 95 हजार रुपये व्यय कर डामरीकृत सतह का नवीनीकरण किया गया। मण्डला जिले की ग्वारा हवाई पट्टी की बाउण्ड्रीवाल एवं पहुंच मार्ग में नवीनीकरण कार्य एवं हवाई पट्टी रिनुअल हेतु 13 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये मंजूर किये गये तथा जिसमें से 2 करोड़ 4 लाख 21 हजार रुपये व्यय कर एप्रोच रोड कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। सिवनी जिले की सुकतरा हवाई पट्टी के रिनुअल एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण, बालाघाट जिले की बिरवा हवाई पट्टी के बीटी नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव अभी परीक्षणाधीन हैं। दतिया जिले की हवाई पट्टी के बीटी नवीनीकरण हेतु 2 करोड़ 42 लाख 14 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं जिसके कार्य के लिये अनुबंध हो चुका है।
- डॉ. नवीन जोशी
महाकाल लोक के पास हवाई सेवाओं के विस्तार पर 188 करोड़ व्यय होंगे
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 596
Related News
Latest News
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़