भोपाल शहर में लावारिस मुर्दों का संस्कार और गरीबों को भोजन कराने वाले मसीहा वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी राधे श्याम अग्रवाल जी को भोपाल गौरव समाज सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पशुपालन शिक्षण संस्थान में आरोपियों हाल में आयोजित विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति सम्मान समारोह से 14 फरवरी 2023 को समाज सेवा के लिए भोपाल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।
श्री राधेश्याम अग्रवाल जी का जन्म 15 जनवरी 1947 को हुआ उन्होंने अपने शिक्षा और संस्कार भोपाल में भी अर्जित करने के बाद 1988 से सातवी दुनिया दैनिक भास्कर समाचार पत्र एवं अनेक समाचार पत्रों में पत्रकारिता के रूप में काम किया वर्ष 2005 में वह शहर से गुजर रही थी शहर के किनारे एक अज्ञात लाश पड़ी थी जिसको हजारों लोग देख कर जा रहे थे लेकिन कोई उसकी अंतिम संस्कार और छूने की हिम्मत नहीं कर रहा था ईश्वर की कृपा से अचानक श्री राधेश्याम अग्रवाल जी के हृदय में परमात्मा की आवाज आई और उन्होंने उस अज्ञात मुर्दा शव को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया करने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम की मदद ली उसका अंतिम संस्कार कराया उसी रात परमपिता परमेश्वर ईश्वर ने अजय में ऐसा स्थान दिया कि वर्ष 2005 से लगातार भोपाल में कहीं भी संदेश सूचना या जानकारी मिलती कि अज्ञात शव पड़ा है वहां पहुंच करो का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर आना और उसके संस्कार का क्रिया कर्म कराने का काम शुरू किया 17 वर्ष होने के बाद 10 हजार के लगभग लोगों का अंतिम संस्कार उनका हिंदू रीति रिवाज से किया।
अस्पताल धर्मशाला ओं के आसपास बस स्टॉप रेलवे स्टेशन के पास चार पहिया वाहन में भोजन व्यवस्था करके गरीबों के भूखे पेट भरने का संकल्प लिया पीड़ित परेशान और सहायता के लिए मदद करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया उनको भोजन व्यवस्था कराई गई इसी चीज को लेकर के लगातार भोपाल शहर में सामाजिक सेवाएं की उम्र भले ही क्षेत्र वर्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल जी की हो लेकिन युवाओं जज्बा और देश के सैनिकों जैसा आत्मविश्वास आज भी जज्बे के साथ है भोपाल शहर और आसपास सैकड़ों सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर सम्मान किया गया और प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधियों विधायक गण सांसद द्वारा तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उनको सम्मानित किया गया है।
स्वयंसेवी संगठन जनसंवेदना के मुखिया के रूप में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2013 में जन अभियान परिषद द्वारा प्रायोजित उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन श्रेणी में सम्मानित किया भोपाल की अनेक संस्थाओं ने भी उन्हें भोपाल गौरव गरीबों की मसीहा के रूप में स्वीकार करते हुए सम्मान किया गया।
श्री राधेश्याम अग्रवाल जी को विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री गिरीश गौतम अध्यक्षता श्री पी सी शर्मा पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक शर्मा पूर्व महापौर भोपाल ने मंच से उनके सामाजिक कार्यों की भरपूर सराहना की । कार्यक्रम में उपस्थित गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब अधिकार संगठन के प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष एवं अनेक राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर मध्य द्वारा कार्यक्रम आयोजन समिति को बधाई दी गई एवं श्री राधेश्याम अग्रवाल जी के दीर्घायु निरोगी स्वस्थ रहने की कामना की गई।
विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति गोपाल गौरव सम्मान श्री राधेश्याम अग्रवाल सम्मानित
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 633
Related News
Latest News
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?