जोबट 17 फरवरी 2023। जिले के छोटे से कस्बे जोबट में एक सामान्य परिवार में जन्मी आदिवासी बेटी साक्षी भयड़िया ने अपनी कला से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा पाई है। साक्षी दिल्ली में आदि महोत्सव लोक कला प्रदर्शनी में शामिल हुईं और यहां आदिवासियों की परंपरागत पिथोरा कला का प्रदर्शन किया। पीएम मोदी उनके स्टाल पर रुके और इस कला के बारे में जाना। साक्षी ने पीएम को आदिवासी संस्कृति से जुड़ी एक जैकेट और अपने हाथों से बनी पिथोरा पेंटिंग भी भेंट की।
साक्षी के पिता लक्ष्मण यहां मोटर बाइंडिंग का काम करते हैं। उन्होंने साक्षी को पढ़ाई के लिए इंदौर भेजा था। यहां इस होनहार बेटी ने फाइन आर्ट में एमए की पढ़ाई पूरी की।
साक्षी बताती हैं कि पढ़ाई पूरी करने के बाद आदिवासी संस्कृति के संरक्षण को लेकर काम प्रारंभ किया। इसके बाद आदिवासी पिथोरा पेंटिंग के कई गुर सीखे।
इस दौरान हमेशा आदिवासी वेशभूषा में ही रहना पसंद किया। दिल्ली में लगी प्रदर्शनी के लिए भोपाल से सूचना आई थी। इसके बाद उत्साहित होकर तैयारी की और यहां हिस्सा लिया। कभी सोचा भी नहीं था कि इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात का मौका मिलेगा। पीएम ने सामने रहकर पिथोरा पेंटिंग भी बनवाई।
बता दें कि जनजाति संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी और उनकी बिक्री के लिए दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आदि महोत्सव लोक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।
मुख्यमंत्री शिवराज ने भी की थी प्रशंसा
साक्षी ने पढ़ाई के बाद आदिवासी लोक संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंदौर में साक्षी ट्राइबल आर्ट गैलरी शुरू की है। जहां पर उनके साथ उनकी टीम इस क्षेत्र में काम कर रही है। हाल ही में उन्होंने प्रवासी भारतीय और जी-20 सम्मेलन में भी हिस्सा लिया था और अपनी कला का प्रदर्शन किया था। गत 13 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने भी साक्षी से चर्चा कर उनकी प्रशंसा की थी।
आलीराजपुर जिले की आदिवासी बेटी की कला की दिल्ली में पीएम मोदी ने की प्रशंसा
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 1469
Related News
Latest News
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?