25 मार्च 2023 मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में विजय उद्घोष रैली को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "कमलनाथ को छिंदवाड़ा जिले की जनता की सेवा करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने सिर्फ लूट खसौट किया"। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से धारा-370 को लटकाती थी, भटकाती थी लेकिन हटाती नहीं थी। मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को संसद में एक बिल लाकर धारा-370 को समाप्त कर दिया"।
छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे। पुलिस लाइन में आयोजित "महाविजय उद्घोष" कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 'जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों के खिलाफ थका देने वाली लड़ाई लड़ने वाले सभी जनजातीय क्रांतिकारियों को छिंदवाड़ा की धरती से नमन करता हूं। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव जनजातीय समाज के सम्मान की चिंता की है। केवल भाजपा की सरकार ही है जिसने जनजातीय और पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा की है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाकर इस वर्ग का सम्मान वापस लौटाया है"। उन्होंने कहा कि "आज छिंदवाड़ा की धरती से आश्वस्त करता हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी महाविजय के साथ जीत का परमच लहराएगी"।
कमलनाथ ने जनता के साथ किया धोखा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "कमलनाथ ने कहा था कि सतपुड़ा में सरकारी शक्कर कारखाना खोलेंगे लेकिन आज तक कोई कारखाना नहीं खोला गया। हर्रई विकास खंड में माचिस का कारखाना खोलने का वादा किया था वह भी नहीं किया। पेंच थर्मल पावर बनाने की घोषणा हुई वह भी नहीं किया। छिंदवाड़ा जिले में पेंच परियोजना हो या फिर कोयला खदान, मन्धान डैम इसके अलावा और भी कई विकास कामों की कमलनाथ ने सिर्फ घोषणा की। जनता ने उन्हें भरपूर मौका दिया, लेकिन इन्होंने छिंदवाड़ा जिले का विकास नहीं किया और जनता के साथ धोखा किया। जबकि छिंदवाड़ा जिले में मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने विकास किया। इतना ही नहीं मोदी सरकार की योजनाओं से छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं"।
छिंदवाड़ा में गरजे अमित शाह, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लूटा, लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोका
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 1108
Related News
Latest News
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?