Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 508
25 मार्च 2023। राज्य सरकार के वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत मप्र लघु वनोपज संघ ने तेंदूपत्ता संग्रहकों के मेधावी बच्चों के लिये वर्ष 2011 से शुरु की एकलव्य वनवासी शिक्षा विकास योजना के तहत अब तक 15 हजार 26 बच्चों को 13 करोड़ 91 लाख रुपये की सहायता वितरित की है। इसी प्रकार, वर्ष 2018 से प्रारंभ मुख्यमंत्री तेंदूपत्ता संग्राहक कल्याण सहायता योजना के तहत अब तक 1 हजार 893 संग्राहकों को 8 करोड़ 45 लाख रुपये की बीमा सहायता प्रदान की है। वर्तमान वर्ष से तेंदूपत्ता संग्रहकों को ओर अधिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये उन्हें संबल योजना में शामिल करने का भी निर्णय लिया गया है। लोनिवि द्वारा बनाये मार्गों के निरीक्षण के लिये नये दिशा-निर्देश जारी हुये।
- डॉ. नवीन जोशी