03 अप्रैल 2023। विश्व में सर्वाधिक तस्करी किये जाने वाले दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन का अवैध शिकार कर उसकी स्कैल्स को ऑनलाइन प्लेटफार्म यू-ट्यूब के माध्यम से अवैध व्यापार एक संगठित गिरोह द्वारा किया जा रहा था। उक्त गिरोह को पकडऩे के लिए स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की शिवपुरी इकाई द्वारा विजयपुर बाजार तहसील जिला श्योपुर के पास से आरोपी मुकेश मोगिया (शिकारी) को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपी लगभग 3 वर्षों से वन अपराध प्रकरण दिनांक 27 जून 2020 में फरार था। इसके पूर्व इस प्रकरण में 2 अन्य आरोपी को वन्यप्राणी पेंगोलिन के स्केल्स (शल्क) वजन लगभग 2.7 किलो के साथ गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण की अग्रिम विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि वन्यप्राणी एवं उनके अवयवों की तस्करी से संबंधित और भी वीडियो यू-ट्यूब पर इस गिरोह के द्वारा अपलोड किये गये थे। इस पर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये उपरोक्त वीडियो को निरंतर पत्राचार कर यू-ट्यूब प्लेटफार्म से हटाया गया।
- डॉ. नवीन जोशी
यू-ट्यूब के माध्यम से वन्यप्राणी पेंगोलिन के व्यापार करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 555
Related News
Latest News
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?