×

बैतूल के सागौन से फर्नीचर बनाने 87 करोड़ का वुडन क्लस्टर बनेगा

Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 483

18 अप्रैल 2023। राज्य का वन विभाग बैतूल के सागौन से फर्नीचर आदि बनाने के लिये वहां 20 हैक्टेयर क्षेत्र में वुडन क्लस्टर बना रहा है जिसमें 71 निवेशकों द्वारा लगभग 87 करोड़ रूपये निवेश कर ईकाईयों की स्थापना की जायेगी। इन ईकाईयों से 1600 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हो सकेगा। काष्ठ विज्ञान तकनीकी संस्थान बैंगलौर में 10 छात्रों को प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। बस्तर काष्ठ कला के शिल्पकारों द्वारा 28 प्रशिक्षार्थियों को बैतूल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैतूल जिले के सागौन की जीआई टेगिंग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। इसके अलावा, बैतूल जिले में उत्पादित सागौन काष्ठ का चयन कर वुडन क्लस्टर हेतु 20 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है एवं क्लस्टर विकास हेतु विकासक को आवंटित करने की सम्पूर्ण प्रशासकीय प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।

वन विभाग से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, पन्ना में आंवला तथा तामिया में शहद की जीआई टेगिंग हेतु आवेदन किया गया है। वन समितियों के पांच हजार माइक्रो प्लान तैयार करने के लक्ष्य के विरूद्ध 4555 माइक्रोप्लाकन तैयार किये जा चुके हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत बैतूल जिले में सागौन, देवास, हरदा एवं रीवा में बांस तथा अलीराजपुर एवं उमरिया जिले में महुआ उत्पाद को विकसित किया जायेगा। महुआ उत्पादन के लिए चयनित अलीराजपुर तथा उमरिया जिलों में हितग्राहियों की चयन प्रक्रिया जारी है।
इसी प्रकार, प्रधानमंत्री वनधन योजना के तहत जनजाति बाहुल्य जिलों में 107 वनधन केन्द्रों के क्लस्टरों की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 86 वन धन विकास केन्द्र स्थापित हो चुके हैं तथा 70 वनधन केन्द्र क्लस्टर क्रियाशील हो चुके हैं। इन केन्द्रों द्वारा 35 प्रसंस्कृत उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। इन क्लस्टरों द्वारा एक करोड़ रुपये का व्यापार किया जाकर 16 लाख रुपये का लाभ प्राप्त किया जा चुका है। जिला यूनियन नर्मदापुरम में स्थापित सहेली वनधन विकास केन्द्र में नेट के माध्यम से 17 क्विंटल महुआ संग्रहण किया और इसका निर्यात लंदन की कम्पनी को किया गया है।

- डॉ. नवीन जोशी


Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Global News