27 अप्रैल 2023। राज्य सरकार ने संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर के लंदन सहित पांच स्मारकों को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल कर लिया है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बाबा साहेब डा. अम्बेडकर की शिक्षा भूमि लंदन में स्थित किंग हेनरीज रोड पर स्थित स्मारक को भी श्रीलंका के सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका तथा अंकोरवाट मंदिर कम्बोडिया की यात्रा की तरह शामिल किया गया है तथा मप्र के मूल निवासी द्वारा लंदन के स्मारक की यात्रा करने के बाद पर्यटन निगम के एमडी को वास्तविक व्यय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा जिस पर उसे 60 दिनों के अंदर यात्रा व्यय का पचास प्रतिशत या अधिकतम 30 हजार रुपये देय होगा।
इसके अलावा बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्मस्थली महू, दीक्षा भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि नई दिल्ली तथा चैत्यभूमि इंदुमिल कम्पाउण्ड मुम्बई को भी तीर्थ दर्शन योजना में शामिल कर लिया गया है।
रविदास मंदिर वाराणसी भी शामिल :
राज्य सरकार ने उप्र के वाराणसी में स्थित संत रविदास मंदिर को भी तीर्थ दर्शन योजना में शामिल कर लिया है तथा अब बुजुर्ग इस स्थल की भी यात्रा सरकारी खर्चे पर नि:शुल्क कर सकेंगे।
- डॉ. नवीन जोशी
अब स्मारक भी तीर्थ दर्शन योजना में शामिल हुये
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 508
Related News
Latest News
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?