×

सिंगरौली एवं सतना जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से अन्य जिलों के 49 प्रस्ताव स्वीकृत हुये

Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 645

25 जून 2023। राज्य सरकार ने सिंगरौली एवं सतना डिस्ट्रिक की जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से अन्य जिलों के लिये 49 प्रस्ताव स्वीकृत किये हैं। सबसे ज्यादा राशि सिंगरौली डीएमएफ से दी गई है।

सिंगरौली जिले के डीएमएफ से सीहोर जिले के रेहटी में 5 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि से स्पोट्र्स स्टेडियम बनाया जायेगा। शिवपुरी जिले के वन क्षेत्र में पुनर्भरण कार्य 1 करोड़ 19 लाख रुपये की राशि से कराया जायेगा। पन्ना जिले के अंतर्गत अनेक कार्य मंजूर किये गये हैं जिनमें भमका से धरमपुर चैन सिंह मार्ग

का निर्माण 1 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि से, रमखिरिया से गहरा मार्ग का निर्माण 2 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि से, टिकुरिहा से सिध्दपुर और यहां से वाया पुखरा मार्ग का निर्माण 2 करोड़ 29 लाख रुपये की राशि से, एसएच 49 से चन्दौरा सडक़ का निर्माण 2 करोड़ 98 लाख रुपये की राशि से, मठली से पाठा

मार्ग का निर्माण 3 करोड़ 10 लाख रुपये से, बांधीकला से रामनगर सडक़ मार्ग का निर्माण 3 करोड़ 59 लाख रुपये से, नयागांव से पंचमपुर मार्ग का निर्माण 3 करोड़ 60 लाख रुपये से, श्री जुगल किशोर जू स्टेडियम को इण्डोर स्टेडियम के रुप में विकास कार्य 3 करोड़ 86 लाख रुपये से, खोरा से सुहावा मार्ग का

निर्माण 5 करोड़ 10 लाख रुपये से, हरसा मोड से सलैया मोड तक मार्ग निर्माण 30 करोड़ 3 लाख रुपये से किये जायेंगे।

इसी प्रकार, जबलपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण के उपाय अंतर्गत मनकेड़ी में एनडीबीए की भूमि पर पार्क का निर्माण 10 करोड़ रुपये से, छतरपुर जिले में बिजावर के जटाशंकर मंदिर के समीप पर्यटन स्थल विकास 5 करोड़ रुपये से, ग्वालियर जिले में जिगनिया से बिलारा मार्ग का निर्माण 2 करोड़

41 लाख रुपये से किये जायेंगे। सीहोर जिले में भी कई कार्य होंगे जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत भडकुल पंचायत भवन का निर्माण 20 लाख रुपये से, निम्बार्क आश्रम छिपानेर में मांगलिक भवन निर्माण 50 लाख रुपये से, ग्राम पंचायत ससली में मांगलिक भवन का निर्माण 20 लाख रुपये से, ग्राम पंचायत जमोनिया

बाजाप्त में मुक्ती धाम के पास स्टाप डेप निर्माण 70 लाख रुपये से, ग्राम पंचायत चिकली में आदिवासी मोहल्ले में सामुदायिक टीनशेड निर्माा 2 लाख रुपये से, ग्राम पंचायत सेमरी में मुख्य मार्ग पर 800 मीटर बाउण्ड्रीवाल निर्माण 41 लाख रुपये से, ग्राम पंचायत बाया के ग्राम ओडिया में सीसी रोड एवं 315 मीटर

नाली निर्माण 15 लाख रुपये से, ग्राम शाहगंज आजीविका भवन का निर्माण 36 लाख रुपये से, ग्राम पंचायत जमोनिया बाजाप्त के ग्राम नांदियाखेड़ा में नवीन आंगनवाड़ी भवन का निर्माण 10 लाख रुपये से, गारम पंचायत ससली के ग्राम नारायणपुर में खेल मैदान का निर्माण 5 लाख रुपये से, ग्राम पंचायत हरनिया गांव

में सीसी रोड व नाली का निर्माण 15 लाख रुपये से, ग्राम पंचायत छीपानेर में मांगलिक भवन का निर्माण 20 लाख रुपये से होगा।

इसके अलावा, मण्डला जिले में ग्राम चरगांव स्थित सभा मैदान में खेल मैदान का निर्माण 41 लाख रुपये से, भोपाल जिले में हिनौतिया आलम में मिनी स्टेडियम का निर्माण 30 लाख रुपये से, बालाघाट जिले में रामपायली से शिक्षा एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से संग्रहालय का निर्माण 1 करोड़ रुपये से, पन्ना जिले में

अजयपाल किला पहुंच मार्ग में रिटेनिंग वॉल एवं नाली निर्माण 30 लाख रुपये से, अलीराजपुर जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर के वार्ड क्रमांक 8 में ऐरन से हाईस्कूल तक सीसी रोड का निर्माण 16 लाख रुपये से, सिंगरौली जिले में सिंगरौलिया हवाई पट्टी का शेष निर्माण कार्य 10 करोड़ 2 लाख रुपये से, रायसेन जिले

में रायसेन दुर्ग स्थित किले पर रोप-वे का निर्माण 13 करोड़ रुपये से, आगर मालवा जिले में बाबा बैजनाथ मंदिर के पास सामुदायिक एवं जनपायोगी सुविधाओं का विकास 18 करोड़ 90 लाख रुपये से, खरगौन जिले में नवग्रह मंदिर के पास सामुदायिक सुविधाओं का विकास 25 करोड़ 55 लाख रुपये से, ग्वालियर जिले

में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का निर्माण 20 करोड़ रुपये से, निवाड़ी जिले में ओरछा के श्री राम राजा मंदिर के पास सामुदायिक सुविधाओं का विकास 20 करोड़ रुपये से, नीमच जिले में भादवामाता मंदिर के समीप सामुदायिक सुविधाओं का विकास 10 करोड़ रुपये से होगा। सतना जिले के डीएमएफ से

रायसेन जिले में रानी अवंतीबाई लोधी मिनी पार्क का निर्माण 26 लाख रुपये से, इंदौर जिले में नर्मदा गंभीर संगम स्थल पर बड़ी कलमेर में मंदिर के पास सामुदायिक अधोसंरचना का विकास एवं देपालपुर में तालाब का निर्माण 10 लाख रुपये से, भोपाल जिले में बैरसिया में अनुसूचित जनजाति हेतु सामुदायिक भवन का

निर्माण 21 लाख रुपये से, भोपाल शहर में स्वर्णकार पार्क का निर्माण 20 लाख रुपये से, भोपाल शहर में सिंधी समाज के वीरों का संग्रहालय 1 करोड़ रुपये से, राजगढ़ जिले की तहसील सारंगपुर में भैसवामाता में सामुदायिक भवन का निर्माण 50 लाख रुपये में होगा।

- डॉ. नवीन जोशी


Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, MP Breaking, Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Global News