प्रशिक्षण देने पर युवाओं को सरकार देगी 75 फीसदी राशि
29 जून 2023। राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल एसएसडीएमएमपीजीओवी के माध्यम से लागू कर दी है। इसके तहत 18 से 29 साल के युवाओं को निजी क्षेत्र में देश-प्रदेश के ऐसे औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिनके पास पैन नंबर और जीएसटी नंबर है, को प्रशिक्षण देना होगा। यह योजना समस्त श्रेणी के निजी संस्थानों पर लागू होगी यथा प्रोपराईटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति आदि।
जब तक स्पष्टतया अनुमत नहीं की जाये, भारत सरकार, राज्य सरकार, शासकीय उपक्रम तथा निजी प्रशिक्षण संस्थान, इस योजना में पात्र प्रतिष्ठान नहीं होंगे।
पात्र प्रतिष्ठानों को अपने कुल कार्यबल जिसमें नियमित व संविदात्मक कर्मचारी शामिल होंगे, के 15 प्रतिशत की संख्या तक युवा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे। प्रतिष्ठान को स्टायपेंड की 25 प्रतिशत राशि चयनित युवा के बैंक खाते में जमा करना होगी तथा शेष 75 प्रतिशत राशि राज्य सरकार डीबीटी के तहत युवा के बैंक खाते में जमा करेगी। प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि तक यह स्टायपेंड दिया जायेगा। 12 वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण युवा को 8 हजार रुपये, आईटीआई उत्तीण युवा को 8500 रुपये, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रुपये एवं स्नातक उत्तीण या इससे उच्च को 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जायेगा। अगर प्रशिक्षण 16 जुलाई से प्रारंभ होगा तो तो प्रथम माह 15 अगस्त को समाप्त माना जायेगा।
माह में 25 दिन उपस्थित रहने पर युवा को पूरे स्टायपेंड का भुगतान होगा और माह में 12 दिन से कम उपस्थिति पर कोई स्टायपेंड नहीं दिया जायेगा। योजना का क्रियान्वयन पोर्टल के माध्यम से होगा तथा प्रत्येक युवा द्वारा पोर्टल पर निर्धारित प्रारुप में आवेदन भरा जायेगा। आवेदक का चिन्हांकन समग्र आईडी के आधार पर किया जायेगा एवं उसका केवायसी किया जायेगी।
- डॉ. नवीन जोशी
सीखो कमाओ योजना निजी क्षेत्र में लागू.....
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 1386
Related News
Latest News
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साहस की सराहना, कहा- अब डंडे से नहीं, डेटा से करेगी काम पुलिस
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी