Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 653
9 जुलाई 2023। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अपनी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत कुल 55 लाख 77 हजार हितग्राहियों को प्रति माह पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। अब इन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार नंबर के जरिये ईकेवायसी की जाना प्रारंभ की गई है तथा पिछले माह मई में सिर्फ 12 लाख 54 हजार पेंशन हितग्राहियों की ईकेवायसी हुई है तथा अब 43 लाख 22 हजार पेंशन हिग्राहियों की ई केवायसी और की जाना है। सामाजिक न्याय आयुक्त डा. ई. रमेश कुमार ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर कहा है कि शेष 43 लाख 22 हजार पेंश्न हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार नंबर के जरिये ई केवायसी की जाये तथा इसमें ग्राम पंचयत सचिव एवं नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारियों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का सहयोग लिया जाये।
- डॉ. नवीन जोशी