25 जुलाई 2023। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का एमपी दौरा लगातार जारी है। चुनाव को लेकर पिछले कुछ समय से हाईकमान की बैठकों का दौर जारी है। राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार एक बार फिर सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुट गई है। चुनावी तैयारियों के बीच बड़ी खबर ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास को लेकर बयान देते हुए कहा कि संत रविदास जी अद्भुत संत थे और भारतीय संस्कृति सियाराम मय सब जानी के मार्ग पर चलते हुए समरसता का संदेश दिया। बता दें कि एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल में बीजेपी आलाकमान की बैठक में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को आ रहे हैं। 15 दिनों के भीतर यह उनका दूसरा दौरा है। इस दौरान वह बैठक में शामिल होकर चुनाव पर मंथन करेंगे।
सागर में बनने जा रहे सन्त रविदास के भव्य मंदिर को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सन्त रविदास जी अद्भुत सन्त थे। उन्होंने अपनी भक्ति और सेवा के भाव से इतिहास रचा और अब भाजपा सरकार उनका एक भव्य स्मारक मंदिर सागर में बनाने जा रही है। सीएम ने कहा कि यह घोषणा हमने रविदास जयंती पर की थी और वह अब साकार हो रही है। इसे लेकर आज से 5 यात्राएं शुरू होगी और प्रदेश भर से जल और मिट्टी एकत्रित की जाएगी।
12 अगस्त को मध्य प्रदेश आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 468
Related News
Latest News
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साहस की सराहना, कहा- अब डंडे से नहीं, डेटा से करेगी काम पुलिस
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी
- जियो ने जोड़े सबसे अधिक 'एक्टिव सब्सक्राइबर'- ट्राई
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया