×

वनोद्यानों की गेट मनी से होने वाली आय 50 करोड़ रुपये हुई

Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 524

30 जुलाई 2023। प्रदेश के संरक्षित वन क्षेत्रों जिनमें नेशनल पार्क भी शामिल हैं, की गेट मनी से होने वाली आय, विकास निधि में जमा की जाती है तथा इस निधि में यह जमा राशि अब 49 करोड़ 80 लाख 33 हजार 9 रुपये हो गई है। इस राशि के संरक्षित क्षेत्रों के विकास कार्यों में व्यय करने के लिये वन मुख्यालय में बैठक बुलाई गई जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये। दिलचस्प बात यह है कि विकास निधि में जमा राशि से ज्यादा राशि यानि 50 करोड़ 37 लाख 50 हजार 224 रुपये व्यय करने का प्रस्ताव बनाया गया।

प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, विकास निधि से पेंच टाईगर रिजर्व पर 7 करोड़ 41 लाख 35 हजार रुपये, कान्हा टाईगर रिजर्व पर 11 करोड़ 45 लाख 91 हजार 518 रुपये, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व पर 11 करोड़ 58 लाख 93 हजार 84 रुपये, पन्ना टाईगर रिजर्व पर 5 करोड़ 30 लाख 97 हजार रुपये, सतपुड़ा टाईगर रिजर्व पर 4 करोड़ 16 लाख 40 हजार 349 रुपये, वन विहार भोपाल पर 3 करोड़ 72 लाख 9 हजार 254 रुपये, माधव नेशनल पार्क पर 20 लाख 80 हजार रुपये, कूनो नेशनल पार्क पर 4 लाख 36 हजार 184 रुपये, सतना मुकुन्दपुर जू पर 2 करोड़ 15 लाख रुपये, रातापानी ओबेदुल्लांगज पर 57 लाख 92 हजार 336 रुपये, सिंघौरी ओबेदुल्लागंज पर 9 लाख 12 हजार रुपये, देवास खिवनी अभयारण्य पर 9 लाख 50 हजार रुपये, टीकमगढ़ ओरछा अभयारण्य पर 17 लाख 65 हजार रुपये, इंदौर रालामंडल पर 24 लाख 96 हजार 768 रुपये, नौरादेही वन्यप्राणी अभयारण्य पर 26 लाख 59 हजार 136 रुपये, संजय टाईगर रिजर्व पर 1 करोड़ 60 लाख 35 हजार 595 रुपये, मुरैना के चम्बल नेशनल सेंचुरी पर 1 करोड़ 20 लाख 45 हजार 400 रुपये, मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य पर 5 लाख 11 हजार रुपये व्यय किये जायेंगे।


- डॉ. नवीन जोशी



Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, MP Breaking, Hindi Samachar, prativad.com


Related News

Global News