31 जुलाई 2023। शिवराज सिंह चौहान ने आज कुशवाहा समाज सम्मेलन में शामिल होकर समाज के लोगों के लिए सौगातों को पिटारा खोला.
कुशवाहा समाज के लिये की गई घोषणाएं:
आगामी एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सामाजिक वर्गों को साधने में जुटे हैं, ग्वालियर चंबल में खासा प्रभाव रखने वाले कुशवाहा समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस जाति को साधने के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कुशवाहा समाज को सौगात देते हुए कुशवाहा समाज का मंदिर बनाने की घोषणा की, साथ ही एक और कुशवाहा समाज से मंत्री बनाने की बात कही.
अध्यक्ष को मिलेगा मंत्री दर्जा: सीएम ने कुशवाहा समाज के कार्यक्रम में कहा कि "मैंने अपनी सरकार में आपकी समाज से तीन लोगों को मंत्री बनाया है, अब एक और मंत्री बनाने जा रहा हूं. कुश कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया गया है, उसमें भी अध्यक्ष को मंत्री दर्जा दिया जाएगा. मैंने ऐलान किया था कि महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की जीवनी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, हमने इनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है."
शिवराज रखेंगे पगड़ी का मान: सीएम शिवराज ने कहा कि "कुशवाहा समाज आध्यात्मिक और धार्मिक है, हमारा समाज कभी दूसरे के हक को नहीं छीनता है. हमारा समाज भला और भोला है लेकिन अन्याय सहन करने वाला नहीं है. जरूरत पड़ने पर स्वाभिमान की लड़ाई भी लड़ना जानता है. मैं आपको वचन देता हूं. आपके द्वारा पहनाई गई पगड़ी का मान, इसकी शान और कुशवाहा समाज का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा."
शिवराज ने आगे कहा कि "कुशवाहा समाज के लोग भगवान कुश के वंशज हैं, मुझे कहते हुए गर्व है कि चंद्रगुप्त मौर्य, जिन्होंने पूरी दुनिया के सबसे बड़े हिस्से पर राज किया, वे कुशवाहा समाज में जन्मे थे. अशोक चक्र भी कुशवाह समाज की देन है."
सीएम शिवराज कुशवाहा समाज सम्मेलन में बोले- पगड़ी का रखेंगे मान, जो कहते हैं वो करते दिखाते हैं
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 838
Related News
Latest News
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साहस की सराहना, कहा- अब डंडे से नहीं, डेटा से करेगी काम पुलिस
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी
- जियो ने जोड़े सबसे अधिक 'एक्टिव सब्सक्राइबर'- ट्राई
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया