6 अगस्त 2023। राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों के रखरखाव हेतु नियुक्त सहायक प्रबंधकों के दायित्व तय कर दिये हैं तथा उन्हें जिले के सीएमएचओ और सिविल सर्जन के अधीन उनके निर्देशों के अनुसार कार्य करना होगा। इस संबंध में जारी सहायक प्रबंधक के पदों पर कार्यरत शासकीय सेवक के पद दायित्व निर्धारित किये गये हैं।
ये रहेंगे दायित्व :
सहायक प्रबंधक संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल की अस्पताल प्रशासन शाखा के दायरे में संबंधित अस्पताल प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी / सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक/ आरएमओ/ सिविल अस्पताल प्रभारी के निर्देशन में सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। रोगी की सुरक्षा और संतुष्टि को प्राथमिक देते हुए उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल और सेवाओं का संयोजन करते हुए रोगी की शिकायतों और प्रतिक्रिया का समाधान करवाना। सहायक प्रबंधक संबंधित अस्पताल के ओटी एवं समस्त अस्पताल परिसर तथा लेट-बाथ, सुलभ शौचालय आदि का प्रतिदिन भ्रमण कर रख-रखाव एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करवायेंगे।
इसके अलावा, सहायक प्रबंधक अस्पताल में उपलब्ध सभी प्रकार की मशीनों, चिकित्सा उपकरणों एवं पलंग कुर्सी टेबल इत्यादि का व्यवस्थित रखरखाव करवाना सुनिश्चित करेंगे। मरम्मत हेतु संबंधित सेवा प्रदाताओं के साथ तत्काल संपर्क कर समय पर मरम्मत कार्य सुनिश्चित करेंगे। गैर कार्यात्मक गैर मरम्मत योग्य उपकरणों के संबंध में डाटा तैयार कर अस्पताल प्रभारी को सूचित कर नियमानुसर विनिष्टीकरण कार्य करायेंगे। उक्त समस्त जानकारी इएमएमएस साफ्टवेअर में अपडेट कराना सुनिश्चित करेंगे। अस्पताल में कार्यरत समस्त तृतीय एवं चतुर्थी श्रेणी कर्मचारियों को कार्यों की देखरेख तथा समय पर उपलब्धता के संबंध में अस्पताल प्रभारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। संबंधित अस्पताल में संचालित आउटसोर्स गतिविधियां, हाउस कीपिंग, रसोई घर, सीएसएसडी सुरक्षा, लॉन्ड्री, बॉयो मेडिकल वेस्ट आदि का निरीक्षण संबंधित प्रभारी चिकित्सको, नर्सिंग स्टॉफ एवं कार्यालयीन शासकीय सेवकों के साथ कर मरीजों की सुविधा अनुसार उचित प्रबंधन करेंगे। अस्पताल में संचालित समस्त प्रकार की सेवायें जिनमें किसी भी प्रकार के प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है जैसे-बायोमेडिकल वेस्ट, ब्लड बैंक लायसेंस, एइआरव्ही रेगुलेशन, फायर सेफ्ट इत्यादि की समस्त प्रक्रियाओं का पालन कर लायसेंस / प्रमाणीकरण जारी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अस्पताल की सेवा क्षेत्रों में अस्पताल की प्रगति की मासिक त्रैमासिक एवं वार्षिक रिपोर्ट तैयार करेंगे। तथा डेटा सुरक्षा और गोपनीयता नियमों का अनुपालन करेंगे। अस्पताल से संबंधित विभिन्न मापदंडों के नियमित अद्यतन के साथ प्रत्येक अनुभाग का रिकार्ड रखेंगे तथा अस्पताल से संबंधित चाही गई जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर चाहे जाने पर प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक अनुभाग / वार्ड में आवश्यकता अनुसार गेप विश्लेषण कर पूर्ति करवाने हेतु अस्पताल प्रभारी को प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे साथ ही अस्पताल प्रबंधक एवं मरीजों के ईलाज की व्यवस्था के सुद्दढ़ीकरण हेतु हेमशा तैयार रहेंगे। शासन / उच्च अधिकारियों / संस्थाओं द्वारा समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण किये जाने के पूर्व, निरीक्षण / गुणवत्ता प्रमाण से संबंधित समस्त तैयारियों में सहयोग करेंगे। उपरोक्त के अतिरिक्त समय-समय पर शासन / संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
- डॉ. नवीन जोशी
सरकारी अस्पतालों में नियुक्त सहायक प्रबंधकों को सीएमएचओ के अधीन काम करना होगा
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 661
Related News
Latest News
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साहस की सराहना, कहा- अब डंडे से नहीं, डेटा से करेगी काम पुलिस
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी
- जियो ने जोड़े सबसे अधिक 'एक्टिव सब्सक्राइबर'- ट्राई
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया