×

नया नहीं, किराये का जेट प्लेन लेगी मप्र सरकार

Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 533

12 अगस्त 2023। राज्य सरकार फिलहाल नया स्टेट जेट प्लेन लेने के लिये उत्सुक नहीं है और उसने निजी कंपनियों से 12 माह के अनुबंध पर डबल इंजन जेट प्लेन किराये पर लेने का निर्णय लिया है और इसके लिये टेण्डर भी जारी कर दिये हैं। इस टेण्डर की तकनीकी बिड 29 अगस्त को खोली जायेगी।

उल्लेखनीय है कि पिछला प्रापुलर वाला स्टेट प्लेन जोकि टेक्सट्रान अमेरिका से 61 लाख 75 हजार यूएस डालर में खरीदा गया था, गत 6 मई 2021 को ग्वालियर में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह स्टेट प्लेन अब उड़ान योग्य नहीं रह गया है और इसलिये राज्य सरकार ने नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया और 6 मार्च 2023 को एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट जारी किया। इसके बाद राज्य सरकार को नया जेट प्लेन क्रय करने हेतु रिक्वेस्ट फार प्रपोजल जारी करना था परन्तु उसने इसके स्थान पर डबल इंजन जेट प्लेन किराये पर लेने का टेण्डर जारी कर दिया है।

टेण्डर में शर्तें रखी गईं हैं कि जेट प्लेन के साथ पायलट, इंजीनियर आदि क्रू भी निजी कंपनी को उपलब्ध कराने होंगे। यदि सेवा अच्छी रही तो अनुबंध 12 माह के बाद पुन: बढ़ाया जा सकेगा। हर माह न्यूनतम 60 घण्टे की उड़ान होगी। मेंटीनेंस के कारण यदि प्लेन ग्राउण्ड किया जाता है तो कंपनी को स्टेण्डबाय प्लेन रखना होगा।

- डॉ. नवीन जोशी



Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, prativad, MP Breaking, Hindi Samachar, prativad.com


Related News

Global News