भारतीय जनता पार्टी का अंतिम मास्टर स्ट्रोक 2 सितंबर से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 को करेंगे भोपाल में समापन
27 अगस्त 2023। भारत की सियासत में भाजपा के लिए रथ यात्राऐं शुभंकर रही है,फिर चाहे आडवाणी जी की रथ यात्रा हो या शिवराज सिंह चौहान की नर्मदा यात्रा। भाजपा की जीत ऐसी ही यात्राओ के रास्ते तय होती है।लोकसभा में जीरो से 200 सीट तक का सफर और आज का मजबूत सिंहासन भी आडवाणी जी की रथ यात्रा का ही परिणाम है।
मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी रथ यात्रा निकाल कर अपने अश्वमेध यज्ञ को आगे बढ़ाना चाहती हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी की एमपी में 12000 किलोमीटर की रथ यात्रा 2 सितंबर से शुरू होकर 230 विधानसभा सीटों पर 24 सितंबर तक पहुंचेगी। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में इसका समापन करेंगे। एमपी बीजेपी का यह अंतिम मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है।
2 सितंबर से 24 सितंबर तक जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पार्टी स्तर पर पूरी हो चुकी है। पांच अलग-अलग स्थान से यात्रा का शुभारंभ होगा ।रानी दुर्गावती की वीर स्थली जबलपुर से पहला रथ,राम की वनवास स्थली चित्रकूट से दूसरा, तो तीसरा रथ चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि भाभरा (झाबुआ) से, चौथा रथ खंडवा में टंट्या मामा की जन्मस्थली से और पांचवा रथ मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से यात्रा का आगाज़ होगा।इस यात्रा में सात हाईटेक रथ शामिल होंगे, जिसमें तमाम व्हीआईपी सुविधा रहेगी। हाइड्रोलिक सिस्टम से संचालित इन रातों में भारतीय जनता पार्टी की अपनी उपलब्धियां का लेखा-जोखा बड़े नेताओं की ऑडियो और वीडियो जिंगल्स फिल्में और अन्य प्रचार सामग्री रहेगी। पांच रथ सड़कों पर होंगे और दो रथ सुरक्षित रखे जाएंगे। यात्रा में कार्यकर्ताओं को नया जोश भरने के लिए पैरोडी गीत संगीत और शहीदों के जीवन चरित्र से जुड़े कथानक सुनाए जाएंगे, साथ ही इसे 5 बड़े नेता अपने भाषणों से सुसज्जित करेंगे। पहले भारतीय जनता पार्टी इस यात्रा को सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ करना चाहती थी, किंतु चुनाव आचार संहिता अक्टूबर माह में प्रस्तावित है, इसलिए इसे जल्दी शुरू किया जा रहा है।
- डॉ नवीन आनंद जोशी
रथ यात्रा से शुरू होगी "विजय" यात्रा....
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 650
Related News
Latest News
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साहस की सराहना, कहा- अब डंडे से नहीं, डेटा से करेगी काम पुलिस
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी
- जियो ने जोड़े सबसे अधिक 'एक्टिव सब्सक्राइबर'- ट्राई
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया