×

सर्जिकल स्ट्राइक का खुलासा सेना ने किया था, रक्षामंत्री ने नहीं : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: नई दिल्ली                                                👤By: Digital Desk                                                                Views: 17438

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर मीडिया रिपोर्टिंग की सराहना की. पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर मीडिया की खोजी पत्रकारिता की उन्होंने तारीफ की. उनकी कही बातों के मुख्य अंश..



देश की जनता में उत्साह के वातावरण का संचार हुआ

भारत की सरकार की कूटनीतिक सफलताओं पर भी मीडिया ने सकारात्मक और महत्वूपर्ण रोल निभाया.

भारतीय जनता का मनोबल बढ़ाने में भी मीडिया ने अच्छा काम किया.

शाह ने कहा, मीडिया ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने वालों पर खोजी पत्रकारिता के जरिए उस पार से रिपोर्ट करके जनता के सामने सच्चाई को रखा

बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया, सेना के साहस को राजनीतिक का रंग छू न पाए इसका प्रयास किया, मगर कुछ पार्टियों ने इसे राजनीतिक रंग दिया.

शाह ने कहा, मैं ऐसे सभी प्रयासों की निंदा करता हूं. जिन्होंने भी ऐसा प्रयास किया उन्होंने सेना और शहीदों का अपमान किया.

बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि मीडिया ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सकारात्मक रोल निभाया.

उन्होंने कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल ने इस पर सवाल उठाए.

अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान सेना की वीरता का अपमान है.

शाह ने कहा कि राहुल गांधी तो सीमाएं लांघ गए हैं.

उन्होंने कहा, राहुल गांधी का 'दलाली' वाला बयान सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है.

शाह ने कहा, राहुल गांधी ने दलाली शब्द का प्रयोग किया, ये घटना ऐसी नहीं कि दलाली शब्द का प्रयोग हो. ये सेना के मनोबल को तोड़ने वाला है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, राहुल का बयान सेना की वीरता का अपमान है

अमित शाह ने कहा, पूरा देश और बीजेपी सेना के साथ खड़ी है

शाह ने कहा कि देश को बयानों पर नहीं सेना की बुलेट पर भरोसा है.

शाह ने साफ किया कि नरेंद्र मोदी सरकार दृढ़ता के साथ सेना के पीछे खड़ी है.

सबूत मांगने वालों पर उन्होंने कहा कि पाक में मची हलचल देंखें तो सबूत की क्या जरूरत है.

Related News

Global News