
भारत के गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक कर ली गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वेबसाइट को अस्थाई तौर पर अधिकारियों ने ब्लॉक कर दिया है.
नेशनल इंर्फोमेटिक सेंटर (एनआईसी) की टीम बेवसाइट को ठीक करने में जुटी है. दरअसल सुबह दिल्ली पुलिस में एक शख्स ने साइट हैक होने की खबर दी थी. इसके बाद साइबर सेल ने वेबसाइट खोलना चाहा पर साइट खुला नहीं.
हालांकि अभी तक इस साइबर सेंधमारी की वजहों का पता नहीं लगाया जा सका है.
यदि वेबसाइट हैक हुई है तो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. गृह मंत्रालय ने भी इसे बड़ा खतरा माना था और संसद में कहा था कि भारत में हर दूसरे दिन एक सरकारी वेबसाइट हैक होती है.
साल 2016 में पिछले तीन सालों की तुलना में सबसे अधिक सरकारी और राज्य सरकार की वेबसाइट्स हैक की गईं. 2013 में सरकारी और राज्य सरकार की 189 वेबसाइट्स हैक की गई थीं, वहीं 2014 में ये आकंड़ा 165 था और 2015 में 164. इसके बाद 2016 में सबसे अधिक 199 वेबसाइट्स हैक करने के मामले सामने आए हैं.