लम्बी प्रतीक्षासूची के चलते रेल प्रशासन ने शुरू की 104 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 18423

रेलवे ने गर्मियों में स्कूलों के अवकाश एवं होने वाले शादियों के चलते ट्रेनों में अभी से बढ़ती लम्बी प्रतीक्षासूची के चलते यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 104 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें प्रारंभ की है।

रेल प्रशासन ने मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-जम्मूतवी-मुंबई, मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पटना-मुंबई, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोतिट. के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।



गाड़ी क्रं. 02171/02172 सीएसटी-जम्मूतवी-सीएसटी विशेष ट्रेन चलेगी 26 ट्रिप-

गाड़ी क्रं. 02171 मुंबई सीएसटी से जम्मूतवी विशेष गाड़ी प्रति शुक्रवार को 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। ये गाड़ी मुंबई सीएसटी से 6.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन भोपाल स्टेशन पर 20.30 बजे पहुंचकर यहां से 20.35 बजे मुंबई सीएसटी के लिए प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन शनिवार को शाम 18.00 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 02172 जम्मूतवी-मुंबई सीएसटी विशेष गाड़ी प्रति रविवार को 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलाई जाएगी। ये विशेष गाड़ी जम्मूतवी से 7.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 4.00 बजे भोपाल पहुंचकर यहां से 4.10 बजे मुंबई सीएसटी के लिए प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी तीसरे दिन सोमवार को 18.00 बजे मुंबई सीएसटी पहुंचेगी।

कोच कम्पोजीशन: इस गाड़ी में 13 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं 2 एसएलआरसहित 15 कोच रहेंगे।

हाल्ट: ये गाड़ी रास्ते में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झॉंसी, आगरा, नई दिल्ली, अंबाला केंट एवं लुधियाना स्टेशनों पर रूकेगी।



गाड़ी क्रं. 02111/02112 सीएसटी-लखनऊ-सीएसटी विशेष ट्रेन चलेगी 26 ट्रिप

गाड़ी क्रं. 02111 मुंबई सीएसटी से लखनऊ एक्सप्रेस विशेष गाड़ी प्रति मंगलवार 4 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। ये गाड़ी मुंबई सीएसटी से 14.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बुधवार को सुबह 3.25 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से ये विशेष गाड़ी 3.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 01172 लखनऊ से मुंबई सीएसटी के लिए प्रति बुधवार 5 अप्रैल से 28 जून तक चलाई जाएगी। ये विशेष गाड़ी लखनऊ से 15.00 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 1.55 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल स्टेशन से ये गाड़ी 2.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 16.25 बजे मुंबई सीएसटी पहुंंचेगी।

कोच कम्पोजीशन: इस गाड़ी में 13 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 15 कोच रहेंगे।

हाल्ट: ये गाड़ी रास्ते में कल्याण, इगतपुरी,भुसावल, इटारसी, भोपाल, झॉंसी, उरई एवं कानपुर स्टेशनों पर रूकेगी।



गाड़ी क्रं. 01115/01116 लोतिट.-गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन चलेगी 26 ट्रिप

गाड़ी क्रं. 01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी मुंबई लोमाति ट. से प्रति शनिवार 1 अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। ये विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 13.15 बजे इटारसी पहुंचेगी। ये गाड़ी इटारसी से 13.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रविवार को 10.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 01116 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी प्रति रविवार 2 अप्रैल से 25 जून तक चलाई जाएगी। ये विशेष गाड़ी गोरखपुर से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 9.40 बजे इटारसी पहुंचेगी। ये गाड़ी 9.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन मंगलवार को रात 12.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

कोच कम्पोजीशन: इस गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 18 कोच रहेंगे।

हाल्ट: ये गाड़ी रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड,भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रूकेगी।



गाड़ी क्रं. 01117/01118 लोमाति ट.-गोरखपुर-लोमाति ट. विशेष गाड़ी चलेगी 26 ट्रिप

गाड़ी क्रं. 01117 लोकमान्यतिलक टर्मिनस से गोरखपुर प्रति मंगलवार 4 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। ये विशेष गाड़ी लोकमान्यतिलक टर्मिनस से 7.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 19.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। ये गाड़ी इटारसी से 19.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर दूसरे दिन बुधवार को 16.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।



इसी प्रकार गाड़ी क्रं. 01118 गोरखपुर-लोकमान्यतिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 5.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2.45 बजे इटारसी पहुंचेगी। ये गाड़ी इटारसी से 2.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 16.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

कोच कम्पोजीशन: इस गाड़ी में 10 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरसहित 20 कोच रहेंगे।

हाल्ट: ये गाड़ी रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड,भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, ग्यानपुर, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रूकेगी।



Related News

Global News