
28 जून 2017, अब आने वाले नगरीय निकाय चुनावों में प्रत्याशी आनलाईन निर्धारित शुल्क देकर नामिनेशन कर सकेंगे। यह नामिनेशन लोक सेवा केंद्रों एवं एमपी आनलाईन में हो सकेगा। इसके लिये शुल्क भी तय कर दिया गया है जिसकी सूचना प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को राज्य निर्वाचन आयोग ने भेज दी है।
आयोग ने राज्य लोक सेवा अभिकरण से आग्रह किया था कि वह लोक सेवा केंद्रों एवं एमपी आनलाईन कियोस्क के माध्यम से प्रत्याशियों के आनलाईन नामिनेशन की सुविधा प्रदान करे। इस पर अभिकरण ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया लेकिन कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल एवं एमपी आनलाईन पोर्टल पर राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल की लिंक प्रदान की जाये। साथ ही संबंधित जिलों के लोक सेवा केंद्र प्रबंधकों को इस प्रक्रिया के संबंध में एक दिवसीय ट्रेनिंग दी जाये। अभिकरण ने लोक सेवा केंद्रों एवं एमपी आनलाईन कियोस्क के माध्यम से प्रत्याशियों द्वारा आनलाईन नामिनेशन भरे जाने का शुल्क भी बता दिया।
अब आनलाईन नामिनेशन के अंतर्गत प्रत्याशी द्वारा लोक सेवा केंद्र/एमपी आनलाईन कियोस्क से प्रति नामिनेशन फार्म, जिसमें आवश्यक संलग्नकों को संलग्न करना शामिल है, के लिये सेवा शुल्क 25 रुपये लिया जायेगा। प्रत्याशी द्वारा आनलाईन नामिनेशन भरने के उपरान्त उसकी प्रति का प्रिंट आउट लेने पर 5 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जायेगा। इन दोनों शुल्कों को लिये जाने की राज्य निर्वाचन आयोग ने सहमति भी अभिकरण को दे दी है।
आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, सत्रह जिलों में नगरीय निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें प्रत्याशियों को आनलाईन नामिनेशन की भी सुविधा दी गई है। कियोस्क से मिली रसीद को लेकर प्रत्याशी को रिटर्निंग आफिर के पास जाना होगा जहां सत्यापन हो सकेगा। प्रत्याशी आनलाईन नामिनेशन अनेक बार कर सकेगा जिससे उसके नामिनेशन त्रुटिरहित हो सकेंगे।
- डॉ नवीन जोशी