×

प्रदेश में अब शासकीय कला पथक दलों के माध्यम से चलेगा नशामुक्ति अभियान

Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 1087

दस संभागों में होगा साढ़े चार माह तक प्रचार-प्रसार

हर दल को मिलेंगे सवा दो लाख रुपये

17 नवंबर 2019। राज्य की कमलनाथ सरकार 15 नवम्बर से 31 मार्च तक कुल साढ़े चार माह तक अपने शासकीय कला पथक दलों के माध्यम से प्रदेश को नशामुक्त करने और विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का अभियान चलायेगी। इसके लिये सभी संभागायुक्तों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। प्रत्येक संभाग में दो कला पथक दल यह प्रचार-प्रसार करेंगे तथा हर दल को राज्य शासन सवा दो लाख रुपये प्रदान करेगी।

संभागों को यह करना होगी व्यवस्था :
एक, प्रत्येक कला पथक दल को संभाग स्तर से कार्यक्रम प्रारंभ से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिये एक किराये का वाहन जिसमें साउण्ड सिस्टम, दो माइक सहित उपलब्ध कराया जायेगा।
दो, प्रत्येक दल के लिये आवश्यक संख्या में समुचित आकार का प्लेक्स बैनर होगा जिसमें नशाबंदी योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं संबंधी जानकारी का लेखन व प्रदर्शन होगा।

तीन, उक्त दलों द्वारा संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक/उप संचालक सामाजिक न्याय द्वारा उपलब्ध कराये गये रुट चार्ट अनुसार नगरीय/जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक दिवस कम से कम दो, इस प्रकार प्रत्येक दिवस कम से कम कुल चार कार्यक्रम करना अनिवार्य होगा।

चार, आयोजित किये गये कार्यक्रमों का मासिक प्रतिवेदन संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक/उप संचालक द्वारा मासिक आधार पर तथा 31 मार्च 2020 को कार्यक्रम समाप्ति पश्चात 5 अप्रैल 2020 तक जिलावार एकजाई संभागीय प्रतिवेदन मय वीडियो एवं फोटोग्राफ तथा व्यय की गई राशि के उपयोगिता प्रमाण-पत्र सहित संचालनालय सामाजिक न्याय भोपाल को अनिवार्यत: उपलब्ध कराया जायेगा।


- डॉ. नवीन जोशी

Related News

Global News