उच्च शिक्षा में पिछड़ने पर खफ़ा हुए कमिश्नर
24 दिसंबर 2019। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गांव की बेटी, प्रतिभा किरण एवं विक्रमादित्य योजना के नवीन एवं नवीनीकृत प्रकरणों में राशि की आनलाईन वितरण प्रदेश के कई जिलों में अब तक नहीं हो पाया है। इस पर उच्च शिक्षा आयुक्त ने सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को निर्देश दिये कि तीन दिन के अंदर यह राशि वितरित कर इसकी जानकारी छात्रवृत्ति शाखा को ई-मेल पर भेजें।
यह अब तक की स्थिति :
गांव की बेटी योजना में आगर मालवा, अलीराजपुर, डिण्डौरी, ग्वालियर, खण्डवा, श्योपुर एवं सिंगरौली में कोई आनलाईन वितरण नहीं हुआ है।
प्रतिभा किरण योजना में आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, अनूपपुर, बालाघाट, भिण्ड, बुरहानपुर, डिण्डौरी, ग्वालियर, हरदा, झाबुआ, कटनी, खण्डवा, मंदसौर, पन्ना, सिवनी, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली एवं टीकमगढ़ में राशि का कोई आनलाईन वितरण नहीं हुआ है।
विक्रमादित्य योजना में सीधी, धार, सीहोर, जबलपुर एवं विदिशा जिलों को छोडक़र अन्य 47 जिलों के द्वारा अब तक राशि का आनलाईन वितरण नहीं किया गया है।
यह मिलता है इन योजनाओं में लाभ :
गांव की बेटी योजना में गांव में निवास करने वाली लडक़ी को 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने पर 5 00 रुपये प्रति माह 10 माह तक दी जाती है। प्रतिभा योजना में छात्रा के शहर में रहने एवं बीपीएल में होने और 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण करने पर 500 रुपये प्रति माह दस माह तक दी जाती है।
विक्रमादित्य योजना में सामान्य वर्ग के मप्र निवासी छात्र को 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने पर सालाना 25 हजार रुपये तक दिये जाते हैं। इसके लिये छात्र के अभिभावक की वार्षिक आय 54 हजार रुपये होना चाहिये।
- डॉ. नवीन जोशी
गांव की बेटी, प्रतिभा किरण एवं विक्रमादित्य योजना कई जिलों में पंचर
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 900
Related News
Latest News
- मध्य प्रदेश पुलिस में डिजिटल क्रांति: 25,000 टैबलेट्स से जांच होगी हाईटेक
- मध्यप्रदेश: औद्योगिक निवेश के नए युग की ओर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यूके रोड शो
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत