Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 940
कोविड के कारण प्रतिबंधात्मक अभियान रोका
12 जून 2020। मध्यप्रदेश में आगामी 30 जून तक वारंट तामीली,समन्स, नोटिस की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
कोविड -19 के चलते प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के विशेष अभियान को रोका गया हैं।
पुलिस मुख्यालय भोपाल की सीआईडी शाखा के एडीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश भेजकर कहा है कि गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट एवं उच्च न्यायालय द्वारा जारी नोटिस/समंस/वारंट की तामीली एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु विशेष अभियान 1 जून 2020 से 30 जून 2020 तक चलाने के पूर्व में जो आदेश दिये गये थे उसे स्थगित कर दिया गया है। एडीजी ने साथ में यह भी कहा है कि संपत्ति संबंधी अपराधों के आरोपियों के लंबित वारंटों की सूची तैयार करा लें ताकि भविष्य में उन्हें अमल में लाया जा सके।
- डॉ. नवीन जोशी