नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने की योजनाओं की समीक्षा
श्री सिंह के निर्देश पर दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी
27 अगस्त 2020। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में स्वीकृति-पत्र वितरण की शुरूआत सितम्बर माह में करेंगे। मध्यप्रदेश इस योजना में देश में नम्बर एक पर है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात नगरीय निकायों में कार्यों की समीक्षा के दौरान कही। श्री सिंह ने इस योजना में लापरवाही पर नगर पालिका कैलारस और पथरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की जहाँ सराहना की वहीं लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश भी दिये। श्री सिंह के निर्देशानुसार दोनों सीएमो के निलंबन आदेश जारी कर दिये गये हैं।
31 अगस्त तक स्वीकृत करें एक लाख प्रकरण
श्री सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में 31 अगस्त तक एक लाख स्ट्रीट वेण्डर के प्रकरण स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि बैंक से समन्वय करें तथा जरूरत पड़ने पर जिला कलेक्टर से मदद लें। श्री सिंह ने योजना में अच्छा कार्य करने वाले निकायों की तारीफ करते हुए कहा कि इनका अनुकरण अन्य निकाय करें।
नहीं चलेगा कोई एक्सक्यूज
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रतिमाह नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी अधिकार अधिकारियों के पास हैं। अत: कोई एक्सक्यूज नहीं चलेगा। किसी भी स्तर पर कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्स्ट फेज पूरा करने पर अगले फेज की राशि जल्द जारी करें। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर तक कार्य में प्रगति नहीं होने पर आपके निकाय के लिये आवंटित राशि जहाँ अच्छा काम हो रहा हैं, वहां ट्रांसफर कर दी जायेगी।
स्वच्छता मिशन में मध्यप्रदेश को बनाये नंबर एक
श्री सिंह ने कहा कि सभी लोग मिलकर नगरों को स्वच्छ, सुन्दर, हरा-भरा कर स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में मध्यप्रदेश को नंबर एक बनायें। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में अच्छी रैंक पाने वाले इंदौर सहित अन्य नगरीय निकायों के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सराहना की। श्री सिंह ने कहा कि अन्य नगरीय निकाय इनसे प्रेरणा लें और बेहतर से बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ बैनर लगाने और स्लोगन लिखने से काम नहीं चलेगा, इसके लिये फील्ड पर काम करना पड़ेगा। इस कार्य में समाज सेवियों और धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान की प्रदेश स्तर पर प्रतिमाह रैंकिंग की जायेगी। ठीक रिजल्ट नहीं आने पर कार्यवाही की जायेगी।
सिर्फ मास्क के कारण हूँ सुरक्षित
मंत्री श्री सिंह ने 'मास्क एक-जिंदगी अनेक' अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि निकायों ने इसमें ड्यूटी के साथ मानवता का कार्य भी किया है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं 10 कोरोना संक्रमितों से मिलने के बाद भी सिर्फ मास्क के कारण सुरक्षित हूँ। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने के लिये लगातार प्रेरित करते रहें। श्री सिंह ने कहा कि 'गंदगी भारत छोड़ो - मध्यप्रदेश' अभियान में बेहतर कार्य करने वाले 3 नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री से सम्मानित करवाएंगे।
प्रगति बढाएं नहीं तो फंड होगा ट्रांसफर
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि अमृत मिशन के कार्यों में प्रगति कम है। उन्होंने कहा कि कार्यों की प्रगति बढ़ाएं नहीं तो फंड अन्य निकायों को ट्रांसफर कर दिया जायेगा। इस कार्य में जो तकनीकि समस्याएँ हो उन्हें दूर करें। जरूरत पड़ने पर प्रमुख सचिव, आयुक्त नगरीय प्रशासन और मुझसे भी बात कर सकते हैं।
श्री सिंह ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व कार्य नहीं होने पर विकास और वेतन दोनों रूक जाते हैं। उन्होंने कहा कि बेतहर वसूली करने पर मुख्यमंत्री से सम्मानित करवाएंगे। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना तभी साकार होगा जब नगरीय निकाय भी आत्मनिर्भर बनेंगे। समिति की अनुशंसानुसार एफएआर और कंपाउंडिंग बढ़ाने के साथ ही अनुपयोगी जमीनों के निलामी के अधिकार देने पर भी विचार किया जा रहा है। लीज का नवीनीकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने बताया कि अब नगरीय निकाय कलेक्टर गाईड लाइन्स के अनुसार संपत्ति कर का निर्धारण कर सकेंगे। इससे निकाय की आय बढ़ेगी। श्री सिंह ने कहा कि नगरों के विकास से पूरे प्रदेश में अच्छा मैसेज जाता है।
प्रत्येक नगरीय निकाय में हो एक पार्क और जिम
श्री सिंह ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में कम से कम एक पार्क और एक जिम होना चाहिए। अगर इंडोर जिम संभव नहीं है तो आउटडोर जिम जरूर बनायें। यह स्वास्थ्य के लिये जरूरी है। नगर को हराभरा रखने के लिये प्लांटेशन करवाएं। जो कार्य करें उसकी रिपोर्टिंग भी करें। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव, अपर आयुक्त श्री मोहित बुंदस, आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री के.वी.एस. चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश से करेंगे पीएम स्वनिधि में स्वीकृति-पत्र वितरण का शुभारंभ
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 843
Related News
Latest News
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?