शिवराज सरकार ने जारी की वर्ष 2019-20 में आवंटित भूमि की सूची
17 सितंबर 2020। मध्यप्रदेश में विभिन्न संस्थानों को रियायती दरों पर जमीन आवंटित की गई है , पिछली कमलनाथ सरकार ने 22 संस्थानों को निशुल्क भूमि आवंटित की है जिसे वर्तमान शिवराज सरकार ने सूची के रूप में जारी कर दिया ।
पिछली कमलनाथ सरकार ने वर्ष 2019-20 में कुल 31 संस्थानों को रियायती दरों पर शासकीय भूमि का आवंटन किया था जिनमें 22 संस्थाओं को नि:शुल्क भूमि दी गई। यह बात वर्तमान शिवराज सरकार द्वारा जारी सूची के माध्यम से सामने आई है।
इन संस्थाओं को मिली नि:शुल्क भूमि :
केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को ग्राम शाहपुरा भोपाल में वृक्षारोपण एवं लैंडस्केप व अन्य उपयोग हेतु, सत्य सांई मेडिकल एण्ड हेल्थ केयर ट्रस्ट इंदौर को ग्राम बांगड़दा तहसील मल्हारगंज इंदौर में बच्चों के हृदय रोग से संबंधित अस्पताल खोलने हेतु, उप मुख्य अभियंता निर्माण उत्तर रेल्वे ग्वालियर को जिला श्योपुर में रेल्वे की छोटी लाईन से बड़ी लाईन में परिवर्तन हेतु, सिंगरौली नगर निगम को ग्राम देवरा तहसील सिंगरौली में सीवरेज परियोजना ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण हेतु, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण मध्य रेल्वे नागपुर को ग्राम पाण्ढुर्ना जिला छिन्दवाड़ा में तीसरी रेल्वे लाईन निर्माण हेतु, एयर पोर्ट अथारिटी आफ इण्डिया जबलपुर को ग्राम गधेरी तहसील पनागर जिला जबलपुर में विमानतल के विकास एवं विस्तार हेतु, उप मुख्य अभियंता निर्माण उत्तर रेल्वे मुरैना को ग्राम चुरहेला एवं जरेरुआ जिला मुरैना में छोटी रेल्वे लाईन को बड़ी रेल्वे लाईन में परिवर्तन हेतु, उप मुख्य अभियंता निर्माण उत्तर रेल्वे ग्वालियर को जिला मुरैना में छोटी रेल्वे लाईन को बड़ी रेल्वे लाईन में परिवर्तन हेतु, उप मुख्य अभियंता निर्माण पश्चिम रेल्वे इंदौर को ग्राम सुरीनाला तहसील रामा जिला झाबुआ में बड़ी रेल लाईन निर्माण हेतु, उप मुख्य अभियंता निर्माण पश्चिम रेल्वे इंदौर को जिला झाबुआ में बड़ी रेल लाईन निर्माण हेतु, नगर परिषद आष्टा जिला सीहोर को आष्टा में कार्यालय भवन हेतु, सीएमओ नगर पालिका गौतमपुरा जिला इंदौर को गौतमपुरा तहसील देपालपुर में शहरी जलप्रदाय सेवा उन्नयन निर्माण हेतु, नगर परिषद रेहटी जिला सीहोर को रेहटी में पार्क निर्माण हेतु, नगर निगम सिंगरौली को ग्राम ढोंटी तहसील सिंगरौली में जलप्रदाय योजना हेतु, नगर परिषद बारीगढ़ जिला छतरपुर को ग्राम बारीगढ़ में पार्क निर्माण हेतु, नगर निगम सिंगरौली को ग्राम देवरा तहसील सिंगरौली में सीवरेज परियोजना ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण हेतु, नगर निगम भोपाल को शहर भोपाल में पीएम आवास योजना हेतु, नगर पालिका मंदसौर को मंदसौर नगर में गार्डन विकसित करने हेतु, मप्र पावर ट्रांसमीशन कंपनी भोपाल को ग्राम सलैया भोपाल में सब स्टेशन हेतु, नगर निगम जबलपुर को ग्राम सालीवाड़ा जबलपुर में गौशाला/कांजी हाऊस निर्माण हेतु, नगर पालिका सिवनी को शहर सिवनी में पेयजल टंकी के निर्माण हेतु तथा नगर पालिका माचलपुर जिला राजगढ़ को माचलपुर नगर में कार्यालय भवन हेतु नि:शुल्क भूमि आवंटित की गई।
निजी संस्थान को भी दी नि:शुल्क भूमि :
पिछली कमलनाथ सरकार ने एक निजी संस्थान को भी नि:शुल्क भूमि कार आवंटन किया। इसमें सत्य सांई मेडिकल एण्ड हेल्थ केयर ट्रस्ट इंदौर को ग्राम बांगड़दा तहसील मल्हारगंज इंदौर में बच्चों के हृदय रोग से संबंधित अस्पताल खोलने के लिये 2.231 हैक्टेयर भूमि दी गई।
- डॉ. नवीन जोशी
पिछली कमलनाथ सरकार ने बाईस संस्थानों को बांटी थी नि:शुल्क भूमि
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1117
Related News
Latest News
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?