×

पिछली कमलनाथ सरकार में पदस्थ किये गये

Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 1011

सत्रह कर्मचारियों का पुन: होगा चरित्र सत्यापन

5 नवंबर 2020। पिछली कमलनाथ सरकार के समय वर्ष 2019 में गृह विभाग के अंतर्गत कार्यरत लोक अभियोजन संचालनालय में पदस्थ सत्रह कर्मचारियों का पुन: सत्यापन होगा। इसके निर्देश निदेशक अभियाोजन विजय यादव ने जारी किये हैं।
जारी निर्देश में यादव ने कहा है कि वर्ष 2019 में पदस्थ कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन संबंधित जिलों होशंगाबाद, देवास, भोपाल, रायसेन, टीकमगढ़, सिंगरौली, विदिशा, मंदसौर, अनूपपुर, इंदौर एवं सीहोर के पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये हैं जिनमें से सत्रह कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन अनुप्रमाणन फार्म भोपाल के पुलिस अधीक्षक ने वापस भेज दिये हैं और कहा है कि इन अपूर्ण फार्मों को पुन: भरा जाये एवं पहचान प्रमाण-पत्र संलग्न किये जायें।
यादव ने इन सभी सत्रह कर्मचारियों से कहा है कि वे आगामी 6 नवम्बर को कार्यालयीन समय पर अभियोजन संचालनालय भोपाल में उपस्थित हों और चरित्र सत्यापन संबंधी अनुप्रमाणन फार्म की पूर्ति करें।
ये सभी सत्रह कर्मचारी सहायक ग्रेड-3/एपीसीडी पद पर पदस्थ हैं। इनके नासम एवं जिले हैं : भूपेन्द्र नरवरिया-होशंगाबाद, आशीष कुमार सेवक-देवास,
अंकित हटिल-मुख्यालय भोपाल, पुष्पा वर्मा-भोपाल, रेखा मालवीय-भोपाल, अंशिकी गुप्ता-रायसेन, मंशा मनकानी-रायसेन, अलंकृता-टीकमगढ़, अभिषेक कुमार त्रिपाठी-सिंगरौली, स्नेहिल त्रिपाठी-विदिशा, नितेश कुमार राठौर-मंदसौर, अजय सिंह चौहान-अनूपपुर, पूनम इवने-रायसेन, अभय कतरोलिया-विदिशा, भरतज फूलवानी-इंदौर, अनीता अहिरवार-होशंगाबाद तथा रेनु यादव-सीहोर।
ज्ञातव्य है कि उक्त सभी कर्मचारियों की पदस्थापना पिछले अभियोजन निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के समय हुई थी जो इन दिनों निलंबित चल रहे हैं।



- डॉ. नवीन जोशी/PNI

Related News

Global News