ग्राम पंचायतों के चुनाव में ईवीएम से परहेज़
राज्य निर्वाचन आयोग ने दिये निर्देश
18 दिसंबर 2020। मध्यप्रदेश में लोकसभा, विधानसभा के चुनाव भले ही ईवीएम से हुए हो,लेकिन पँचायतों के निर्वाचन बैलेट बॉक्स से ही होंगे। कहा जा रहा है कि शिवराज सरकार ने प्रमुख विपक्षी दल काँग्रेस की मांग को मान लिया है।
आने वाले ग्राम पंचायत आम चुनावों में इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम से नहीं कराये जायेंगे बल्कि ये बैलेट बाक्स यानि मतपत्रों से होंगे। जबकि पांच साल पहले हुये ग्राम पंचायत चुनावों में सरपंच के चुनाव ईवीएम से कराये गये थे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने ताजा निर्देश में कहा है कि पंचायत आम चुनाव वर्ष 2020-21 में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों के ही चुनाव ईवीएम यानि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से डाले जायेंगे और रिकार्ड किये जायेंगे। यह निर्णय आयोग के पास उपलब्ध ईवीएम के आधार पर लेना बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि पांच साल पहले जब पंचायत चुनाव हुये थे तब 4 जुलाई 2015 को निर्देश जारी कर सरपंच, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव ईवीएम से कराये जाने का प्रावधान किया गया था।
नये प्रावधान से स्पष्ट है कि अब ग्राम पंचायत चुनावों में सरपंच एवं पंच के पदों पर चुनाव बैलेट बाक्स यानि मतपत्र के जरिये ही कराये जायेंगे तथा शेष जिला एवं जनपद सदस्यों के चुनाव ही ईवीएम से होंगे।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि पहले भी पंचायत चुनावों में ईवीएम का उपयोग हुआ है। इस बार ईवीएम की उपलब्धता के आधार पर निर्णय लिया गया है कि सरपंच के चुनाव ईवीएम से न कराये जायें, क्योंकि ग्राम पंचायत चुनाव विभिन्न चरणों में होते हैं।
डॉ. नवीन जोशी/PNI
बैलेट बॉक्स से चुनी जाएगी गाँव की सरकार.....
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1223
Related News
Latest News
- रूस और ईरान ने डॉलर का इस्तेमाल बंद किया - तेहरान
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?