वीडियो कॉन्फ्रेंस स्वामित्व योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए
24 अप्रैल 2021। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 प्रदान करने और स्वामित्व योजना के अंतर्गत ई-संपत्ति कार्डों के वितरण के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निवास से वर्चुअली सम्मिलित हुए। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायत राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त पंचायतों के बैंक खातों में पुरस्कार की राशि अनुदान सहायता के रूप में सिंगल क्लिक से हस्तांतरित की। कार्यक्रम में 224 पंचायतों को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, 30 ग्राम पंचायतों को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, 29 ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार, 30 ग्राम पंचायतों को बच्चों के अनुकूल ग्राम पंचायत पुरस्कार और 12 राज्यों को ई-पंचायत पुरस्कार प्रदान किये गये। देश में स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन की शुरूआत करते हुए 5 हजार से अधिक गाँवों के चार लाख से अधिक संपत्ति मालिकों को उनके ई-संपत्ति कार्ड सिंग्ल क्लिक से जारी किये।
प्रदेश के 1399 ग्रामों के भू-खण्ड धारकों को अधिकार अभिलेख जारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर प्रदेश के 1399 ग्रामों के भू-खण्ड धारकों को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा इलेक्ट्रानिक रूप से अधिकार अभिलेख जारी करने के लिए आभार माना। स्वामित्व योजना के अंतर्गत भारत सरकार की सर्वेक्षण इकाई सर्वे ऑफ इंडिया की सहायता से ग्रामों में बसाहट क्षेत्र पर ड्रोन से नक्शों का निर्माण तथा इस आधार पर डोर-टू-डोर सर्वे के आधार पर अधिकार अभिलेखों का निर्माण किया जा रहा है। अधिकार अभिलेख से प्रत्येक संपत्तिधारक को संपत्ति का प्रमाण-पत्र और भू-स्वामित्व प्राप्त होगा। इससे मकान पर बैंक से कर्ज लेना सरल होगा। इस अभियान से सार्वजनिक उपयोग की संपत्ति जैसे रास्ते, विद्यालय, खेल मैदान, पंचायत भूमि, निस्तार भूमि का संरक्षण होगा और उनकी सीमाएँ निश्चित होंगी।
प्रदेश की पंचायतों को मिले पुरस्कार
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के अंतर्गत प्रदेश में दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार श्रेणी में जिला पंचायत बैतूल, जनपद पंचायत जावरा तथा सीहोर , ग्राम पंचायत पवार चौहान (सीधी), जेतापुर कला व सौनगाँव खुर्द (खण्डवा), डोडाका (उमरिया), भैसोदा (भोपाल), मेहतवाड़ (सीहोर), सावन (नीमच), सीहोदा व बिलखारवा (जबलपुर), बघवारी (सीधी) और कुंडा (धार) को पुरस्कार राशि जारी की गई। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार ग्राम पंचायत निपानियासूखा (भोपाल) को ग्राम पंचायत विकास पुरस्कार शिवपुर (होशंगाबाद) को तथा बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार पंवार चौहान (सीधी) को मिला। इन ग्राम पंचायतों को पुरस्कार राशि सिंगल क्लिक से जारी की गई।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किये राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वितरित
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1775
Related News
Latest News
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना