Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1522
16 जून 2021। राज्य सरकार ने खण्डवा जिले की सुक्ता भगवंत सागर परियोजना के बांध का सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का टेण्डर निरस्त कर दिया है। यह टेण्डर गये साल 22 जुलाई 2020 को जारी किया गया था। यह कार्यवाही यूनाफाईड रेट्स आफ शेड्यूल में बदलाव के कारण की गई है।
उल्लेखनीय है कि डेम रिहेबिलिटेशन एण्ड इम्प्रूवमेंट प्राजेक्ट यानि ड्रिप-2 के अंतर्गत भगवंत सागर बांध के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन के लिये केंद्रीय जल आयोग नई दिल्ली को राज्य के जल संसाधन विभाग ने प्रस्ताव भेजा था जिसकी राशि 17 करोड़ 43 लाख रुपये थी। यह राशि विश्व बैंक से मिली थी। इसी के आधार पर टेण्डर जारी किये गये थे।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि यूएसआर में बदलाव के कारण भगवंत सागर बांध का टेण्डर निरस्त किया गया है। अब नये रेट्स के अनुसार पुन: टेण्डर जारी किये जायेंगे।