11 जुलाई 2021। राज्य के उच्च शिक्षा आयुक्त ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों एवं निजी व शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि विदेशी स्कूलों में पढ़े बच्चों को भी प्रथम वर्ष एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाये।
निर्देश में बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल से ग्राह्यता/मान्यता/समकक्षता पुस्तिका क्रमांक 216 के अंतर्गत समकक्षता प्राप्त शिक्षा मण्डल एवं परीक्षाओं की सूची का प्रकाशन किया गया है। उक्त पुस्तिका को विभाग की वेबसाईट पर इस आशय के साथ अपलोड किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदेश की उच्च शिक्षा विभाग से सम्बद्ध विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष अथवा अन्य किसी पाठ्यक्रम/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों द्वारा उपलब्ध कराये गये अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र के सत्यापन में, सत्यापन समिति को किसी तरह की असुविधा/संशय की स्थिति उत्पन्न न हो।
विदेश के इन स्कूलों को मान्यता
बर्मा की ऑग्ल वर्नाकुलर हाई स्कूल एवं इंग्लिश स्कूल परीक्षा। इण्टरमीजिएट एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल, ढाका-पूर्वी पाकिस्तान शिक्षा मण्डल, ढाका/ पूर्वी पाकिस्तान माध्यमिक शिक्षा मण्डल ढाका की हाईस्कल/मैट्रीकलेशन- सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा। इण्टरमीजिएट एवं माध्यमिक शिक्षा गण्डल कोगिला (पूर्वी-पाकिरतान) की सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा। इण्टरमीजिएट एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल जैसोर (बांग्लादेश) की सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा। शिक्षा मंत्रालय बैंकाक, थाइलैण्ड की लोअर सेकेण्डरी एज्यूकेशन (ग्रेड 10) अंतिम परीक्षा। सीलोन की सामान्य स्तर की जनरल सर्टिफिकेट ऑफ एज्यूकेशन परीक्षा (सामान्य-स्तर), पूर्व में सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा कहा जाता था, यदि छात्र ने पांच विषयों में परीक्षा उत्तीर्ण की है। जनरल सर्टिफिकेट ऑफ एज्यूकेशन को समाविष्ट करते हुए ईस्ट अफ्रीकन सर्टिफिकेट ऑफ एज्यूकेशन, यदि छात्र ने पांच विषयों में परीक्षा उत्तीर्ण की है, मण्डल में हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए निर्धारित मान्य 4 विषयों सहित। फिजी द्वीप की शिक्षा विभाग की जूनियर सर्टिफिकेट ऑफ एज्यूकेशन। शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ईरान की 5वीं ग्रेड परीक्षा। नेपाल शासन द्वारा संचालित स्कूल लीविंग प्रमाण पत्र परीक्षा यदि छात्र प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण है। सिंध विश्वविद्यालय (पश्चिमी पाकिस्तान) की मैट्रीकुलेशन परीक्षा। पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर की मैट्रीकुलेशन परीक्षा। ट्रान्सवल विश्वविद्यालय की ट्रान्सवल प्रवेश प्रमाण पत्र परीक्षा यदि छात्र को दक्षिण अफ्रीका विश्वविद्यालय की मैट्रीकुलेशन परीक्षा से छुट दी गई हो। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय कैम्ब्रिज विद्यालय परीक्षा मण्डल की जनरल सर्टिफिकेट ऑफ एज्यूकेशन, यदि छात्र ने पॉर विषयों में परीक्षा उत्तीर्ण की हो। लन्दन विश्वविद्यालय की जनरल सर्टिफिकेट ऑफ एज्यूकेशन परीक्षा (सामान्य रतर), यदि छात्र पांच विषयों परीक्षा उत्तीर्ण है। केन्या गणराज्य की फॉर्म परीक्षा। मॉरीशस परीक्षा सिण्डीकेट की विद्यालय प्रमाण पत्र परीक्षा फॉर्म (सामान्य स्तर)। उपरोक्त देशों के अतिरिक्त अन्य देशों से उत्तीर्ण परीक्षा की समकक्षता प्रमाण पत्र एसोसिएशन ऑफ इडियन यूनिवर्सिटीज एनआईयू हाऊस 18 कोटला मार्ग नई दिल्ली से प्राप्त कर लाना होगा।
- डॉ. नवीन जोशी
विदेश के स्कूलों में पढ़े बच्चे भी प्रदेश के सरकारी कालेजों में प्रवेश ले सकेंगे
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1208
Related News
Latest News
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना