भोपाल 16 सितंबर 2021। प्रदेश में जल संसाधन विभाग के 27 और पीडब्ल्युडी के 44 रेस्ट हाऊस आम पर्यटकों के लिये खोले जाने की तैयारी है। दोनों विभागों ने इसकी सूची बना ली है तथा इन्हें पर्यटन विभाग को रखरखाव एवं संचालन हेतु सौंपा जायेगा। पर्यटन विभाग इनका संचालन निजी क्षेत्र को सौंपेगा और इसके लिये लीज पर इन्हें प्रदान किया जायेगा।
पर्यटन विभाग से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, जल संसाधन विभाग के इन रेस्ट हाऊसों को पर्यटन परियोजनाओं के लिये लिया जाना प्रस्तावित है : गौशाला जलाशय रेस्ट हाऊस सिवनी, खितौली जलाशय रेस्ट हाऊस कटनी, बहोरीबंद जलाशय रेस्ट हाऊस कटनी, कोलार नहर संभाग नसरुल्लागंज सीहोर, दाहोद जलाशय संभाग रायसेन, जल संसाधन संभाग शाजापुर के दो रेस्ट हाऊस, जल संसाधन संभाग रतलाम, बड़वानी, सीधी, इंदौर के रेस्ट हाऊस, संजय सागर परि. बाह्य नदी संभाग गंजबासौदा विदिशा, जल संसाधन संभाग डबरा के दो रेस्ट हाऊस, जल संसाधन संभाग शिवपुरी, छिन्दवाड़ा, देवास के रेस्ट हाऊस, जल संसाधन संभाग उज्जैन के तीन रेस्ट हाऊस, रेहटी परि. पठारी सीहोर, बघरी परि. त्योदा विदिशा, सिंचाई विभाग का रेस्ट हाऊस बारना डेम जिला रायसेन, झोलियापुरा जिला सीहोर, सिंचाई विभाग का रेस्ट हाऊस जिला श्योपुर, माचागोरा रेस्ट हाऊस जिला छिन्दवाड़ा तथा भीमगढ़ रेस्ट हाऊस जिला सिवनी।
इसी प्रकार, पीडब्ल्युडी के इन रेस्ट हाऊसों को पर्यटन परियोजनाओं के लिये दिया जाना प्रस्तावित है : चोपना जिला बैतूल, शाहपुर जिला बैतूल, बम्होरी जिला गुना, ढेकना जिला होशंगाबाद, बरेली जिला रायसेन, ओबेदुल्लागंज जिला रायसेन, उदयपुरा जिला रायसेन, चंदेरी जिला अशोकनगर, मालनपुर जिला भिण्ड, खटकिया जिला गुना, मकसूदनगढ़ जिला गुना, सबलगढ़ जिला मुरैना, गोरस जिला श्योपुर, सुभाषपुरा जिला शिवपुरी, रेस्ट हाऊस जिला राजगढ़, मोतीपुरा जिला राजगढ़, असीरगढ़ जिला बुरहानपुर, सेंधवा जिला बड़वानी, मेघनगर जिला झाबुआ, थांदला जिला झाबुआ, बरवाह दाम्मोद रोड जिला खरगौन के दो रेस्ट हाऊस, पिपलिया जिला खरगौन, राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर, अमरकंटक जिला अनूपपुर, रामपुर बघेलान जिला सतना, चित्रकूट जिला सतना, मझौली जिला सीधी, ताला जिला उमरिया, बंधकपुर जिला दमोह, खर्राघाट जिला दमोह, भीमकुण्ड जिला छतरपुर, ढाना जिला सागर, रेहली जिला सागर, सतवास जिला देवास, मोरचान जिला नीमच, कुक्ड़ेश्वर जिला नीमच, सोहागपुर जिला होशंगाबाद, तामिया जिला छिन्दवाड़ा, शहर छिन्दवाड़ा का रेस्ट हाऊस, पीडब्ल्युडी रेस्ट हाऊस जिला श्योपुर, पिटगाारा बदनावर जिला धार, मुडख़ेड़ा (गाराघाट रेस्ट हाऊस एवं भूमि) जिला शिवपुरी तथा तानसेन रेसीडेंसी ग्वालियर के विस्तार हेतु पीडब्ल्युडी के रेस्ट हाऊस जिला ग्वालियर। पीडब्ल्युडी वर्ष 2017 में छतरपुर जिला के गंज स्थित रेस्ट हाऊस तथा वर्ष 2018 में अजयगढ़ रेस्ट हाऊस जिला पन्ना को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर चुका है।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन स्तर पर निर्णय होने से हमने अपने विभाग के 27 रेस्ट हाऊसों को आईडेन्टिफाईड कर उसकी सूची सौंप दी है। अंतरविभागीय समिति द्वारा इस पर जब अंतिम निर्णय लिया जायेगा तब इन्हें पर्यटन विभाग को सौंप दिया जायेगा।
- डॉ. नवीन जोशी
जल संसाधन के 27 और पीडब्ल्युडी के 44 रेस्ट हाऊस आम पर्यटकों के लिये खोले जायेंगे
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1133
Related News
Latest News
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना