राजसात एक्सकेवेटर वाहन नीलाम होगा
24 सितंबर 2021। प्रदेश के अनूपपुर जिले में रेत का अवैध खनन करने वाले ठेकेदार से न केवल 28 करोड़ 31 लाख 70 हजार रुपये अर्थदण्ड वसूला जायेगा बल्कि अवैध खनन के दौरान राजसात हुण्डई कंपनी के एक्सकेवपेटर वाहन को नीलाम भी किया जायेगा।
दरअसल ठेकेदार कमलेश सिंह चंदेल को अनुपपुर जिले के ग्राम चचाई में सोन नदी पर 5 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2020 तक ठेका स्वीकृत था। खनिज निरीक्षक ने 8 जुलाई 2017 को निरीक्षण में पाया कि स्वीकृत क्षेत्र से बाहर बाबाकुटी शिथिलीकरण टैंक के समीप 97 हजार 390 घनमीटर रेत का अवैध उत्खनन एक्सकेवेटर वाहन द्वारा कराया गया जिस पर वाहन जब्त कर 28 करोड़ 31 लाख 70 हजार रुपये अर्थदण्ड लगाया गया। 5 मार्च 2019 को जिला कलेक्टर ने इस अर्थदण्ड को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके खिलाफ संचालक खनिज को 9 अप्रैल 2019 को अपील की गई जिसे पुन: कलेक्टर अनूपपुर के पास निराकरण हेतु भेजा गया। लेकिन इस बार भी कलेक्टर ने अर्थदण्ड वसूलने एवं राजसात वाहन नीलाम करने के आदेश दिये। इस बार ठेकेदार ने राज्य शासन के समक्ष अपील की परन्तु राज्य शासन ने भी इस अपील को निरस्त कर दिया है। इससे ठेकेदार से अब अर्थदण्ड की वसूली भी होगी और राजसात वाहन की नीलामी भी की जायेगी।
डॉ. नवीन जोशी
अवैध रेत खनन पर 28 करोड़ अर्थदण्ड वसूला जायेगा
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1380
Related News
Latest News
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना