Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1410
भोपाल 20 नवंबर 2021। प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में रिक्त पड़े 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले कुल 121 गोदाम अब तीस साल के लायसेंस पर मंडी व्यापारियों को दिये जायेंगे। इससे मंडी समितियों की आय में वृध्दि होगी। इसके लिये राज्य मंडी बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिये हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि मंडी बोर्ड के संभागीय कार्यालय उज्जैन में 29, भोपाल में 21, इंदौर में 10, रीवा में 1, ग्वालियर में 34, सागर में 22 एवं जबलपुर में 4 गोदाम खाली हैं। इन गोदामों को वर्ष 2009 में बने नियमों के अनुसार आवंटित करने के लिये कहा गया है। इन गोदामों को पट्टे पर न दिया जाकर तीस साल के लायसेंस पर निर्धारित शुल्क लेकर दिया जा सकेगा। अजाजजा वर्ग के व्यापारियों को दस प्रतिशत का आरक्षण भी आवंटन में दिया जायेगा।
डॉ. नवीन जोशी