साथ ही आदिवासियों का एक नया खेल परिसर भी बनाया जायेगा
भोपाल 20 जनवरी 2022। राज्य सरकार अपने आईएएस अधिकारियों को उपकृत करने जा रही है। इन आईएएस अधिकारियों का भोपाल के चार इमली में दो सरकारी बंगलों यथा बी-25 एवं ईएन-1/3 एक्सटेंशन 1/4 में गेस्ट हाऊस है। बी-25 वाले बंगले का विस्तार कर इसे आधुनिक स्वररुप दिया जा रहा है जिसमें करीब आठ करोड़ रुपये व्यय किया जायेगा।
इसी प्रकार, भोपाल में एक नया आदिवासी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है तथा इस पर करीब 60 करोड़ रुपये व्यय होगा।
उक्त दोनों निर्माण कार्यों के लिये लोक निर्माण विभाग की पीआईयू यूनिट ने वास्तुविदों से ड्राईंग एवं डीपीआर बनाने के आफर मांग लिये हैं। आईएएस गेस्ट हाऊस को तीन मंजिला बनाया जायेगा। योजना के मुताबिक इस गेस्ट हाऊस में 6 डिलक्स रुम, 4 फैमिली रुम, 3 स्टाफ क्वाट्र्स, एक ड्राईवर डोरमेटरी एवं किचन-डायनिंग हॉल बनेंगे।
इधर आदिवासी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लिये भोपाल के कोलार मार्ग पर कालापानी गांव के पास भूमि देखी गई थी परन्तु वहां छोटे झाड़ का जंगल होने से रातीबढ़ में भूमि देखी गई। परन्तु यहां भी खदानें होने से निर्माण कार्य की योजना रद्द कर दी गई। अब अचारपुरा में में यह भूमि देखी गई है। स्र्पोट्स काम्प्लेक्स करीब 12 एकड़ में तथा साथ ही 20 एकड़ में आदिवासी कन्याओं के लिये आवासीय सह शिक्षा परिसर भी बनेगा। इन पर करीब 60 करोड़ रुपये व्यय होगा।
लाखों की बकायादार हैं आईएएस एसोसियेशन :
चार इमली में सरकारी बंगलों में बने आईएएस गेस्ट हाऊस का नियंत्रण आईएएस एसोसियेशन के पास है। इन बंगलों का एसोसियेशन सालों से किराया अदा नहीं कर रही है तथा गृह विभाग के संपदा संचालनालय को करीब 70 लाख रुपये किराया एसोसियेशन से वसूलना है और इसके लिये वह कई बार नोटिस भी जारी कर चुकी है। इसके बावजूद, इस गेस्ट हाऊस का सरकारी खर्चे पर विस्तार किया जा रहा है।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि भोपाल में आईएएस गेस्ट हाऊस का विस्तार करने एवं आदिवासी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सह कन्या आवासीय सह शिक्षा परिसर बनाया जाना है जिसके लिये क्ष्यात वास्तुविदों से ड्राईंग एवं डीपीआर बनाने के ऑफर मांगे गये हैं।
डॉ. नवीन जोशी
भोपाल में आईएएस गेस्ट हाऊस को आलीशान स्वरुप दिया जायेगा
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2070
Related News
Latest News
- डिजिटल तकनीक का उपयोग: सटीक डेटा संग्रहण की दिशा में बड़ा कदम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन के संसद स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना