Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 964
भोपाल 16 अक्टूबर 2022। राज्य सरकार ने उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत वर्ष 2015 से संचालित बाड़ी किचन गार्डन योजना बंद कर दी है। इस योजना में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को प्रमाणित सब्जी बीजों जैसे भिण्डी, लौकी, गिलकी, कद्दू, करेला, बरबटी एवं पालक के बीजों का एक किट तैयार कर वितरित किया जाता था जिससे हितग्राही अपने घर के आसपास बाड़ी में लगाते थे जिससे उन्हें ताजी एवं जैविक सब्जियां प्राप्त होती थीं। इसमें 75 रुपये प्रति ग्राही व्यय निर्धारित था जिसे 20 दिसम्बर 2019 को बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिग्राही कर दिया गया था। साथ ही पांच प्रकार के पौधे जिसमें नींबू, मुनगा, पपीता, अमरुद एवं आंवला शामिल था, नि:शुल्क देने का प्रावधान किया गया था। लेकिन अब यह योजना बंद कर दी गई है।
- डॉ. नवीन जोशी