Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1023
भोपाल 22 अक्टूबर 2022। राज्य के उच्च शिक्षा आयुक्त दीपक सिंह ने आदेश जारी कर डीजी लॉकर (डिजिटल लॉकर) में उपलब्ध दस्तावेज जिसमें डिग्री, अंक सूची, और अन्य शैक्षणिक प्रपत्र शामिल हैं, को मान्यता प्रदान कर दी है। सभी सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा गया है कि वे डीजी लॉकर में उपलब्ध दस्तावेजों/अभिलेखों का सत्यापन करते समय विधि सम्मत मान्यता प्रदान करें। इस संबंध में यूजीसी नई दिल्ली के मान्यता देने संबंधी पत्र को भी जारी किया गया है। अब कोई भी शैक्षणिक संस्था शैक्षणिक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी नहीं मांग सकेगी तथा उसे डीजी लॉकर में दिये दस्तावेज मान्य करने होंगे।
-डॉ. नवीन जोशी