अब दूसरे बोलीदार को मिलेगा मौका
भोपाल 23 नवंबर 2022। बीस साल से भी ज्यादा पुराना राज्य सरकार का बेल-430 हेलीकाप्टर सातवीं बार किये गये टेण्डर में भी बिक नहीं पाया है। इसे बेचने के लिये जारी सातवें टेण्डर में दो बोलीदारों ने अपनी दरें की थीं जिसमें से भोपाल के बोलीदार एफए इन्टरप्राईजेस के पक्ष में केबिनेट ने स्वीकृति दे दी थी। लेकिन इस बोलीदार ने निर्धारित 30 दिनों में 25 प्रतिशत राशि जमा नहीं की है जिससे उसको अब यह हेलीकाप्टर नहीं दिया जायेगा तथा उसकी धरोहर राशि ढाई लाख रुपये राजसात कर ली जायेगी और दूसरे बोलीदार मुम्बई की एयर चार्टर कंपनी को यह हेलीकाप्टर खरीदने का मौका दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त राजकीय हेलीकाप्टर को वर्ष 2016 से बेचने के प्रयास हो रहे थे। यह लम्बे समय से ग्राउण्ड पड़ा हुआ है यानि हवाई सेवा के लिये उपयुक्त नहीं है तथा भोपाल के स्टेट हैंगर में पड़ा हुआ है। यह वही हेलीकाप्टर है जिसमें वर्ष 2003 को यात्रा करते समय प्रख्यात गायिका अनुराधा पोड़वाल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं। उक्त हेलीकाप्टर और उसका स्पेयर इंजन को यथास्थिति में बेचने के लिये पहले छह बार टेण्डर जारी हो चुके थे। पहले इसकी आफसेट प्राईज 10 करोड़ रुपये रखी गई थी। कीमत ज्यादा रखने के कारण छह बार में भी कोई खरीददार सामने नहीं आया। सातवीं बार निकाले गये टेण्डर में इस हेलीकाप्टर की आफसेट प्राईज 2 करोड़ 24 लाख रुपये रखी गई तथा इसका दस प्रतिशत सुरक्षा निधि के रुप में जमा कराने की शर्त रखी गई। इस बार के टेण्डर में दो बोलीदारों ने रुचि दिखाई जिसमें मुम्बई की एयर चार्टर कंपनी ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये की दर दी जबकि भोपाल के एफए इन्टरप्राईजेस ने 2 करोड़ 57 लाख 17 हजार 777 रूपये की दर दी। इसे केबिनेट ने स्वीकृति दे दी थी और उसे ऑफर लेटर जारी कर एक माह के अंदर 25 प्रतिशत राशि जमा कर अनुबंध करने के लिये कहा गया था। परन्तु उसने एक माह के अंदर कोई राशि जमा नहीं की। इस पर अब उसकी धरोहर राशि ढाई लाख रुपये राजसात कर दूसरे बोलीदार एयर चार्टर मुम्बई को मौका दिया जायेगा। यदि उसने भी एक माह में 25 प्रतिशत राशि जमा नहीं की तो उसकी धरोहर राशि भी राजसात कर ली जायेगी।
हलांकि पहले बोलीदार एफए इन्टरप्राईजेस ने एक माह समाप्त होने के बाद तीसरे दिन विमानन विभाग को ई-मेल कर समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया है परन्तु टेण्डर के नियमों के अनुसार यह समयावधि नहीं बढ़ाई जा सकती है। इधर दूसरे बोलीदार एयर चार्टर ने भी अपनी धरोहर राशि ढाई लाख रुपये वापस मांगी है परन्तु उसे यह राशि इसलिये नहीं लौटाई जा रही है कि पहले बोलीदार से अनुबंध नहीं हो पाया है।
- डॉ. नवीन जोशी
बोलीदार पीछे हटा, नहीं बिक पाया स्टेट हेलीकाप्टर....
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1068
Related News
Latest News
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर