भोपाल 5 दिसंबर 2022। गत अगस्त माह में धार जिले में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना वाले बांध के क्षतिग्रस्त होने पर राज्य सरकार ने तीन माह बाद जल संसाधन विभाग के आठ दोषी अधिकारियों के खिलाफ आरोप-पत्र जारी कर दिये हैं। इन अधिकारियों में शामिल हैं : तत्कालीन प्रभारी मुख्य अभियंता नर्मदा ताप्ती कछार सीएस घटोले, तत्कालीन एसई जल संसाधन मंडल धार/इंदौर पी जोशी, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री बीएल निनामा, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी विकार अहमद सिद्दीकी एवं चार तत्कालीन उपयंत्री विजय कुमार जत्थाप, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार राम एवं सुश्री दशावन्ता सिसौदिया।
इन सभी अधिकारियों को पन्द्रह दिन के अंदर अपना जवाब देने के लिये कहा गया है। इन पर आरोप है कि 304 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति वाले कारम बांध के निर्माण में सुपरवीजन और निर्माण की शर्तों का पालन न कराये जाने से बांध क्षतिग्रस्त हुआ जिससे 18 ग्रामों में जान-माल की तबाही रोकने हेतु आबादी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और बांध के दांये कोने में कट लगाकर चैनल बनाकर पानी की निकासी की गई। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है।
- डॉ. नवीन जोशी
कारम बांध क्षतिग्रस्त होने पर डब्ल्युआरडी के आठ अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1098
Related News
Latest News
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर