×

मध्‍य प्रदेश में अवैध कालोनियां नियमित होंगी, मुख्यमंत्री ने मंदसौर में किया 1512 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

Place: Bhopal                                                👤By: Digital Desk                                                                Views: 1136


मंदसौर 8 दिसंबर 2022। मंदसौर के गौरव दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1512 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 10 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए चार सौ करोड़ रुपये की किस्त का आनलाइन भुगतान किया। इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की कि मध्यप्रदेश के सभी 413 शहरों की अवैध कालोनियां वैध की जाएंगी। इसकी प्रक्रिया का भी सरलीकरण किया जाएगा।
अपने संबोधन में सीएम ने अवैध कालोनियों को नियमित करने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के सभी 413 शहर के लिए मैं कह रहा हूं जितनी पुरानी अवैध कालोनी हैं। कई बार जब अक्सर नियम प्रक्रिया बनाते हैं तो इतनी जटिल बना देते हैं कि हो ही नहीं पाए। आज हम सरलीकरण करते हुए नाम मात्र की राशि पर सभी 413 शहरों की कॉलोनियों को वैध करने का फैसला कर रहे हैं। कोई प्रक्रिया नहीं एक नॉमिनल राशि जमा करवाएंगे।
50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश और 51 हजार हितग्राहियों के आवासों का भूमिपूजन, पीएम स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के डेढ़ लाख हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये, योजना के द्वितीय चरण के एक लाख हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपये का ऋ ण सिंगल क्लिक से वितरित किया गया। इसके अलावा दो स्ट्रीट वेंडर को 50-50 हजार रुपये का ऋण वितरित कर योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया।



Related News

Global News