मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 4 जनवरी के दिन से ही हम अपने उन गरीब भाई-बहनों जिनके पास रहने की जगह नहीं है उनको मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत निशुल्क प्लॉट देंगे।
भोपाल 3 जनवरी 2022। मध्य प्रदेश सरकार नए साल में गरीबों को फ्री में प्लॉट की सौगात देने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत गरीबों को प्लॉट दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि टीकमगढ़ से मैं बुधवार 4 जनवरी को प्लॉट वितरण प्रारंभ कर रहा हूं।
जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत मिलने वाले प्लॉट्स से 10 हजार 500 गरीबों को फायदा पहुंचेगा। सरकार 120 करोड़ मूल्य का जमीन गरीबों में बंटेगी। जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। हितग्राहियों से कोई प्रीमियम नहीं वसूला जाएगा। प्लॉट का मॉडल साइज 600 वर्गफुट और स्थान के अनुसार रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रिमंडल के साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि नए साल पर मध्यप्रदेश सरकार गरीबों को नई सौगात देने जा रही है। प्रदेश के गरीबों को रहने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत भूखंड उपलब्ध कराया जायेगा। pic.twitter.com/owuJQFT7iC
? Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 3, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि 4 जनवरी का दिन गरीब कल्याण के लिए मध्य प्रदेश में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। 4 जनवरी के दिन से ही हम अपने उन गरीब भाई-बहनों जिनके पास रहने की जगह नहीं है उनको मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत निशुल्क प्लॉट देंगे।