×

सीएम शिवराज ने की कार्यक्रम की भव्य शुरुआत, कल आएंगे PM मोदी

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: Bhopal                                                👤By: prativad                                                                Views: 1793

8 जनवरी 2023। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में आज मुख्यमंत्री शिवराज ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 'युवा प्रवासी भारतीय दिवस' का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. इस 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्‍मेलन में कल यानि 9 जनवरी को पीएम मोदी भी (Pravasi Bhartiya Sammelan) शिरकत करेंगे.
इंदौर। देश के 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरुआत आज इंदौर में समारोह के साथ हुई है. सम्मेलन
में देश भर से बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंचे हैं, जिन्होंने भारत के 7 नए माहौल में निवेश की संभावनाएं जताई है. कार्यक्रम के पहले सत्र में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद
भारतीय सांसद जैनटा मेकरेनहास आदि ने मध्यप्रदेश के साथ नए व्यावसायिक संबंधों के लिए प्रवासी भारतीय सम्मेलन को मील का पत्थर संतोखी बताया और है. की ऑस्ट्रेलिया पहले दिन के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक आदि भी शामिल हुए. बता दें कि 9 जनवरी यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) का शुभारंभ करने इंदौर आएंगे, इसके अलावा सम्मेलन के समापन सत्र में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु शिरकत करेंगी.





Madhya Pradesh, MP News, Madhya Pradesh News, Hindi Samachar, prativad.com


Related News

Global News