×

सतना के चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में प्रदूषण बी श्रेणी का, सिर्फ बाह्य स्नान योग्य पानी है

Place: bhopal                                                👤By: prativad                                                                Views: 679

12 जनवर 2023। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सतना जिले के चित्रकूट स्थित मंदाकिनी नदी के विभिन्न घाटों पर जल गुण्वत्ता की जांच कराई गई है तथा नदी की गुणवत्ता केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित बी श्रेणी में पाई गई है जोकि बाह्य स्नान योग्य है।
मंदाकिनी नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के अंतर्गत तैयार की गई योजना पर कार्यवाही प्रचलन में है। यहां सीवर लाईन डालने के लिये मेसर्स चन्द्रा निर्माण प्रालि कंपनी रायपुर को 29 सितम्बर 2017 को ठेका दिया गया था जिसे अपना कार्य 2 अक्टूबर 2019 तक पूरा करना था। परन्तु कंपनी ने 29 अप्रैल 2022 तक मात्र 24.17 प्रतिशत ही कार्य किया। इस कंपनी को दिया ठेका निरस्त कर मेसर्स जनक एन पंचाल एवं मेसर्स जॉय बिल्डर्स गुजरात को &1 अक्टूबर 2022 से ठेका दिया गया जो अपना कार्य आगामी 22 माह में पूर्ण करेंगे। इन ठेकेदारों ने मेनहोल्स की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। गंदे नालों का पानी, नदी में प्रवाहित होने से रोकने के लिये वर्तमान में अस्थाई उपायों के अंतर्गत स्फटिक शिला से भरत घाट तक नदी में मिलने वाले दूषित जल को सोकपिट तथा रघुवीर मंदिर के पास सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण का निर्माण तथा अमोदवन के पास गंदे पानी को रोककर मडटैंक के माध्यम से बाहर फैंकने की व्यवस्था की गई है। भरत घाट स्थित नदी में मिलने वाले नदी पर उप्र सिंचाई विभाग द्वारा स्टाप डेम तैयार कराया जाकर पम्प के द्वारा गंदे पानी को लिफ्ट कर उसका उपचार किया जा रहा है।
खराब सडक़ों के लिये नगर परिषद जिम्मेदार :
चित्रकूट नगरीय क्षेत्र की खराब सडक़ों के लिये लोनिवि जिम्मेदार नहीं है बल्कि चित्रकूट नगर परिषद से संबंधित है। मंत्री ने बताया कि लोनिवि के अंतर्गत आने वाले चित्रकूट क्षेत्रान्तर्गत पिंड्रा, बरौंधा से जवारिन मार्ग का 12.&0 किमी का नवीनीकरण कर दिया है तथा शेष किमी में बीटी पेंच मरम्मत कर यातायात योग्य बनाया गया है। लोनिवि ने चित्रकूट नगर परिषद से जवाब लेकर जानकारी दी कि 24 सितम्बर 2021 को नगर परिषद चित्रकूट को नगरीय क्षेत्र की सडक़ लोनिवि ने हस्तांतरित की गई एवं अन्य सडक़ों का प्रत्येक वर्ष रिपेरिंग का कार्य नगर परिषद स्तर से कराया जाता है। मोहकमगढ़ तिराहे से पीलीकोठी तक आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण के संबंध में 49 करोड़ &9 लाख रुपये का प्रस्ताव आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल को भेजा गया है एवं हनुमान धारा रोड का कार्य ठेकेदार द्वारा न किये जाने के कारण निरस्तगी की कार्यवाही की जाकर पुन: एस्टीमेट तैयार कर टेण्डर की कार्यवाही की जायेगी।

- डॉ. नवीन जोशी



Madhya Pradesh, MP News, Madhya Pradesh News, Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Global News