1 मार्च 2023। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में कांग्रेस के हंगामे के बीच बजट प्रस्तुत किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। बजट भाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में प्रेस से चर्चा। #MPBudget2023 https://t.co/gQJT5qAyXj
एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 200 युवाओं को जापान भेजेंगे
देवड़ा ने कहा कि हमारी सरकार ने शासकीय सेवा में एक लाख से अधिक नई नियुक्तियां देने का अभियान प्रारंभ किया है। भोपाल में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसमें हर साल छह हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में भी स्किल सेंटर शुरू किए जाएंगे। 2022-23 में सभी जिलों में 432 रोजगार मेलों का आयोजन किया। इन मेलों में 40 हजार 45 आवेदको को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुद्रा योजना एवं अन्य स्वरोजगार योजनाओं में 46.58 लाख से अधिक आवेदकों को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया है। इसके साथ 200 युवाओं को जापान भेजा जाएगा।
इंदौर-भोपाल के मेट्रो के लिए 710 करोड़ रुपये
देवड़ा ने कहा कि इंदौर और भोपाल मेट्रो परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार ने 710 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी साल दोनों शहरों में मेट्रो का ट्रायल करने की योजना है। चुनावी दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण है।
3.14 लाख करोड़ रुपये का बजट
मध्यप्रदेश का कुल बजट 3.14 लाख करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल 2.79 लाख करोड़ रुपये का था। 55,709 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा अनुमानित है। इसके अलावा पीएम श्री योजना के लिए 277 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री कृषक विशाल जन सहायता योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत 3346 गौशालाओं का निर्माण स्वीकृत किया गया है। कृषि संबंधित योजनाओं कुल 53,264 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण प्रस्तुत करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
म.प्र. बजट-2023-24
बहनों के लिए खुला शिवराज का खजाना, इंदौर-भोपाल मेट्रो के लिए 710 करोड़ रुपये
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 1531
Related News
Latest News
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
- रिलायंस जामनगर में 24 महीनों में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी: आकाश अंबानी
- मप्र में साइबर ठगी: श्रीलंका की सिम से पाकिस्तान तक पहुंचा नेटवर्क
- आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मुस्तैदी से करें काम : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों का विरोध प्रदर्शन: संभावना ट्रस्ट क्लिनिक बंद होने पर जताया रोष
- 2025 का स्वागत: नए साल की नई संभावनाएँ